Grah


Savan (सावन) 2017

sawan-somvar

ब्रह्मा कृतयुगे देवः , त्रेतायां भगवान रविः | द्वापरे भगवान विष्णु:, कलौ देवो महेश्वरः ||

 

सतयुग के भगवान ब्रह्मदेव हैं, त्रेता के सूर्यदेव, द्वापर के विष्णु और कलियुग के भगवान केवल महेश्वर शिव ही है | वैसे महादेव तो आदिदेव हैं और आदिदेव होने के कारण तो महादेव चारों युगों के प्रधान देवता है, महादेव तो महादेव है अर्थात देवों में सबसे बड़ा | भगवान शिव तो अनादि व् अनन्त हैं, इनके आदि और अंत का पता लगाने हेतु ब्रह्मा और विष्णु ने सहस्त्रों वर्ष तक प्रयत्न किया, परन्तु असफल रहे | अपने भक्तों की आराधना और उपासना द्वारा शीघ्रअतिशीघ्र प्रसन्न होने वाले यदि कोई देव हैं तो वो है देवों के देव महादेव |

shiv-avdhut

महादेव का सबसे प्रिय मास है "सावन (श्रावण)"

 भगवान् शिव ने स्वयं इस मास का महत्व बताते हुए कहा है कि

द्वादशस्वपि मासेषु श्रावणो मेऽतिवल्लभ: ।
श्रवणार्हं यन्माहात्म्यं तेनासौ श्रवणो मत: ।।
श्रवणर्क्षं पौर्णमास्यां ततोऽपि श्रावण: स्मृत:।
यस्य श्रवणमात्रेण सिद्धिद: श्रावणोऽप्यत: ।।
अर्थात द्वादश मासों में श्रावण मुझे अत्यंत प्रिय है। इसका माहात्म्य सुनने योग्य है अतः इसे श्रावण कहा जाता है। इस मास में श्रवण नक्षत्र युक्त पूर्णिमा होती है इस कारण भी इसे श्रावण कहा जाता है। इसके माहात्म्य के श्रवण मात्र से यह सिद्धि प्रदान करने वाला है |

इस मास में हर तरफ हरियाली होती है और महादेव को प्रसन्न करने हेतु इस मास में जो भी प्रयास किये जाते है उस से महादेव शीघ्र प्रसन्न होते हैं, ऐसे तो सावन का संपूर्ण मास ही कल्याणकारी और अत्यंत शुभ है परन्तु नीचे इस सावन मास की महत्वपूर्ण तिथियों को बताया गया है -

यदि आप पूरे सावन महीने में उपासना नहीं कर सकते तो नीचे दी गयी तिथियों में शिव जी की उपासना कर के पुण्य के भागी बने


सावन प्रारंभ 10-जुलाई-2017 सोमवार

प्रथम सोमवार व्रत 10-जुलाई-2017 सोमवार

 प्रथम मंगलागौरी व्रत 11-जुलाई-2017 मंगलवार

द्वितीय सोमवार व्रत 17-जुलाई-2017 सोमवार

 द्वितीय मंगलागौरी व्रत 18-जुलाई-2017 मंगलवार

प्रदोष व्रत/मासिक शिवरात्रि 21-जुलाई-2017 शुक्रवार

हरियाली अमावस्या 23-जुलाई-2017 रविवार

तृतीय सोमवार व्रत 24-जुलाई-2017 सोमवार

तृतीय मंगलागौरी व्रत 25-जुलाई-2017 मंगलवार

हरियाली तीज व्रत 26-जुलाई-2017 बुधवार

नागपंचमी 27-जुलाई-2017 गुरुवार

चतुर्थ सोमवार व्रत 31-जुलाई-2017 सोमवार

चतुर्थ मंगलागौरी व्रत 01-अगस्त-2017 मंगलवार

 प्रदोष व्रत 05-अगस्त-2017 शनिवार

पंचम सोमवार व्रत / सावन पूर्णिमा/रक्षाबंधन 07-अगस्त-2017 सोमवार
 


 
 
 
 

Comments (0)

Leave Reply

Testimonial



Flickr Photos

Send us a message


Sindhu - Copyright © 2024 Amit Behorey. All Rights Reserved. Website Designed & Developed By : Digiature Technology Pvt. Ltd.