Cancer (कर्क) 2018
- 25 December 2017
सामूहिक रूद्राभिषेक 2021
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी एस्ट्रो प्रयाग शोध समिति के तत्वावधान व आचार्य अमित बहोरे के दिशा निर्देशन में पार्थिव शिवलिंग निर्माण करके सामूहिक रुद्राभिषेक श्री राम मंदिर प्रांगण में भव्यता के साथ संपन्न किया गया। इस अवसर पर पार्थिव शिवलिंग पर अभिषेक की महत्ता बताते हुए कहा कि शिव में सम्पूर्ण सृष्टि समाहित है जिसका अभिषेक करने से दिव्य फलों की कामना पूर्ण होती है, और यदि पार्थिव निर्माण गंगा मिट्टी से करके उनका पूजन अभिषेक करने से धन, यश, कीर्ति, वैभव की प्राप्ति करके मनुष्य अंत समय मे शिव लोक में वास करता है एवं भव सागर से पार हो जाता है। श्री बहोरे ने आगे बोलते हुए बताया कि तीर्थराज प्रयागराज में संगम की मिट्टी से पार्थिव निर्माण व उनके अभिषेक का फल की महिमा तो स्वयं शेष नाथ जी भी अपने मुखों से करने में सक्षम नही है, तो मैं कैसे कर सकता हूँ। प्रभु सबको आशीष दें सबका कल्याण करें ।
कार्यक्रम के आरम्भ आचार्य अमित बहोरे ने बाबा मुक्तेश्वर नाथ की षोडशोपचार पूजन के साथ किया साथ ही पूजन उपरांत महाभिषेक भी किया | इसके बाद सामूहिक पार्थिव निर्माण और उसका पूजन और अभिषेक का कार्य आरम्भ हुआ
रुद्राभिषेक करने वालों में संस्था के अध्यक्ष सर्वश्री अमित सेठ, संस्था के सचिव अमित बहोरे समेत संस्था के पूर्वअध्यक्ष आशीष सक्सेना, आशीष अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अलोक तनेजा, पंकज मनचंदा, पंकज त्रिपाठी, डॉ.अजय मिश्रा, अमित मिश्रा, राहुल मेहरोत्रा, नवीन खन्ना, नवीन अग्रवाल, रोहिताश्व शाह, समीर पाण्डेय, आशीष जयसवाल सम्मिलित हुए |
कार्यक्रम में रुद्राष्टाध्यायी का मंत्रोच्चार आचार्य निधीश द्विवेदी,आचार्य अश्विनी मिश्र,आचार्य अवध किशोर उदैनिया, आचार्य अमित गौतम, आचार्य अनिरुद्ध मिश्र, आचार्य आनंद पाण्डेय, आचार्य सत्यम शुक्ला, आचार्य वीरेंद्र शुक्ला आदि पुरोहितों ने किया ।
कार्यक्रम में सर्व श्री राजू अग्रवाल, बसंतलाल आज़ाद, सतीश चन्द्र केसरवानी, के.के.अग्रवाल, कृष्ण भगवान केसरवानी, दिलीप टंडन ,अनुज बहोरे, राम जी केसरवानी, विनय कुमार पाण्डेय, रज्जन लाल धवन, दिनेश केसरवानी, गोपाल जी केसरवानी, अजय कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, शिव बालक केसरवानी, मंगला प्रसाद केसरवानी, अतुल खन्ना, करुणा बहोरे, पुष्पा केसरवानी, गीता गुप्ता, शोभा धवन, सीता देवी, उमा संगा आदि उपस्थित रहें ।
कार्यक्रम के अंत में श्री राम मंदिर सभा के महामंत्री श्री बसंत लाल आजाद ने एस्ट्रो प्रयाग शोध समिति के अध्यक्ष श्री अमित सेठ और संस्था के सचिव श्री अमित बहोरे को माल्यार्पण कर के सम्मानित किया और इस सफल कार्यक्रम के आयोजन की बधाई दी |