Maha Mritunjay Jaap (Anusthan)
- 10 November 2013
सामूहिक बजरंग बाण पाठ एवं धर्म चर्चा
स्थान- लक्ष्मी नारायण मंदिर, कल्याणी देवी, प्रयागराज
ज्ञात हो कि प्रभु राम सेवा संस्थान द्वारा समाजिक एकजुटता व समरसता को मजबूत करने के उद्देश से सामूहिक बजरंग बाण का पाठ व धर्म चर्चा का आयोजन लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में हुआ। इस अवसर पर आचार्य अमित बहोरे ने बताया कि सामूहिक पूजन से उत्पन्न होने वाली ऊर्जा से सभी दिशाएँ शुद्ध व पवित्र होती है आपसी सामंजस्य व एकजुटता बढ़ती है और जब मनुष्य आध्यत्मिक व सामाजिक रूप से मजबूत होता है तो जिंदगी के हर उतार चढ़ाव में उसका मानसिक स्वरूप एक जैसा होता है ।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अपने विचार रखे । कार्यक्रम में उपस्थित जनों में सर्वश्री कुँवरजी टंडन, हरीश कपूर, महेंद्र कुमार मालवीय, धर्मेंद्र निषाद, सुधीर टंडन, बासु चौरसिया, आशीष सक्सेना, निधिशधर द्विवेदी, अनुज बहोरे, वसुधा बहोरे, मनीषा कक्कड, रुचि विश्वकर्मा, ज्योति मेहरोत्रा, अंजली सक्सेना, वैशाली चतुर्वेदी, नीलम चोपड़ा, करुणा बहोरे, अमोघ, शाम्भवी आदि अनेक भक्त मौजूद रहे | प्रत्येक रविवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर में सायंकाल 6:30 से 7:30 के बीच सामूहिक बजरंग बाण पाठ एवं धर्म चर्चा का आयोजन किया जायेगा, अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुचाएं और समाज को नयी दिशा देने में अपना योगदान दें |