Grah


सामूहिक बजरंगबाण पाठ एवं आरती

सामूहिक बजरंगबाण पाठ एवं आरती

प्रयागराज , १३  अक्टूबर २०१९ को श्रीनिम्बार्क आश्रम में एस्ट्रो प्रयाग शोध समिति द्वारा आयोजित सामूहिक बजरंगबाण पाठ एवं आरती का भव्य आयोजन किया गया | सर्वप्रथम दक्षिण मुखी हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया, फिर पंचोपचार पूजन के बाद अयोधया में भव्य श्रीराम मंदिर यथाशीघ्र बनने का संकल्प के साथ तक़रीबन २०० लोगों ने उच्च स्वर में बजरंगबाण का एकादश पाठ किया |
एस्ट्रो प्रयाग शोध समिति के सचिव अमित बहोरे ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि सामूहिक पूजन से समाज एकजुट होता है और आपस में समरसता बढ़ती है |

कार्यक्रम में दक्षिण मुखी विशाल हनुमान विग्रह का भव्य श्रृंगार किया गया, हनुमान जी का पूजन पंचोपचार विधि से ज्योतिषाचार्य अमित बहोरे द्वारा संपन्न हुआ | इसके बाद सभी लोगों ने मिल के उच्च स्वर में संपूर्ण बजरंग बाण का पाठ शुरू किया |
श्री निम्बार्क पीठ के महंत श्री राधा माधव दास जी द्वारा मंगलाचार किया गया |

पूजन कार्य में निधीशधर द्विवेदी, अश्विनी मिश्रा, रंजीत त्रिपाठी, बाबू लाल त्रिपाठी सहयोग किया |

कार्यक्रम में  महेश जी कपूर, दिलीप टंडन, गौरव टंडन, आशीष सक्सेना, एडवोकेट सुधीर श्रीवास्तव, शिव बाबू त्रिपाठी, पंकज अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अनुज अग्रवाल,नवीन अग्रवाल, डॉ कमल नयन, डॉ अजय मिश्रा, विनय मिश्रा, राहुल प्रकाश अग्रवाल, विष्णु प्रकाश अग्रवाल, विनीत कपूर, शुभम अग्रहरि, शुभम केसरी, समीर कुमार पांडेय, विकास श्रीवास्तव, प्रभा शंकर त्रिपाठी, राकेश गोयल, अशोक कुमार पाल, हरित जैदली, मनीष मेहरोत्रा, राहुल मेहरोत्रा, आशीष जायसवाल, नवीन खन्ना, कृष्ण भगवान केसरवानी, अमित माहेश्वरी, अभिषेक पाठक, मनीष शर्मा, संधू पांडेय, सुनील अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, बलराज सिंह, प्रनॉय अग्रवाल, शिवांश मेहरोत्रा, आलोक निगम, अलोक केसरवानी, रंजीत, मनोज राय, अचल गुप्ता, संजीव केसरवानी, मनीष, श्रीकृष्ण तिवारी, अनुज बहोरे, अमोघ बहोरे

वैभाली टंडन, संतोष टंडन, कीर्ति टंडन, वैष्णवी, अंजली सक्सेना, अंजलि गोयल, विनीता अग्रवाल,  प्रीति अग्रवाल, सरिता श्रीवास्तव, वंदना श्रीवास्तव, लक्ष्मी देवी, श्वेता अग्रवाल, राधा रानी अग्रवाल, अंजू गोयल, मंजू द्विवेदी, रंजना अग्रवाल, निधि अग्रवाल, अर्चना निगम, शिप्रा श्रीवास्तव, ज्योति कृष्णा, सुधा जायसवाल, कुमुद सेठ, अर्चना केसरवानी, सुधा सक्सेना, कामिनी खन्ना, शोभा धवन, निशु खन्ना, ईशा धवन, करुणा बहोरे, वसुधा बहोरे, शाम्भवी बहोरे
आदि अनेकों लोगों ने बजरंगबाण का पाठ किया |

कार्यक्रम संयोजन में श्रम एवं सहयोग के लिए

अनुज बहोरे, निधीशधर द्विवेदी, आशीष सक्सेना, अमित सेठ, आशीष अग्रवाल को
ह्रदय तल से धन्यवाद

अमित बहोरे
सचिव
एस्ट्रो प्रयाग शोध समिति

Testimonial



Flickr Photos

Send us a message


Sindhu - Copyright © 2024 Amit Behorey. All Rights Reserved. Website Designed & Developed By : Digiature Technology Pvt. Ltd.