Karjon se pareshan Aaj ka Insaan
- 22 April 2011
रुद्राक्ष पहने मगर इन बातों का रखे विशेष ध्यान.......... रुद्राक्ष का प्रभाव अद्वितीय है, रुद्राक्ष भगवान शिव का अंश माना जाता है। इसलिए यह सुख और भाग्य को बढ़ाने वाला माना गया है। शिव पूजा के दौरान खासतौर पर शिव भक्तों को रुद्राक्ष की माला या मनके जरूर धारण करना चाहिए। रुद्राक्ष एक मुखी से ले कर 21 मुखी तक आम तौर पर मिल जाता है ! रुद्राक्ष , आकार और रूप के मुताबिक अलग-अलग प्रभाव और फल देते हैं। किंतु धार्मिक दृष्टि से हर रुद्राक्ष पापनाशक और शिव के साथ शक्ति को भी खुश करने वाला माना गया है। किंतु शास्त्रों में रुद्राक्ष के शुभ फल और प्रभाव के लिए खान-पान और व्यवहार से जुड़ी कुछ बातों का पालन भी जरूरी बताया गया है। अन्यथा यह शुभ फल के स्थान पर अदृश्य दोष देता है - - रुद्राक्ष को अभिमंत्रित यानि शास्त्रों में बताए हर रुद्राक्ष के लिए नियत मंत्रों से पूजा कर ही धारण करना चाहिए। - रुद्राक्ष धारण करने वाले को शराब, नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। - मांसाहार छोड़ देना चाहिए। - भागवान शिव का अंश होने के कारण रुद्राक्ष धारण करने वाले को "ॐ नमः शिवाय" का जाप अवश्य करना चाहिए ! आज का ज्योतिषी और T .V . चैनल के माध्यम से अनेक लोग रोजाना रुद्राक्ष धारण कर रहे है, और अज्ञानता वश एक बहुत बड़ी मुसीबत को आमंत्रित कर रहे है ! पहले सात्विक बने फिर रुद्राक्ष धारण करें ............................ -