Grah


स्फटिक की माला के लाभ

स्फटिक को हार की बजाय माला के रूप में पहना जाता है। हालांकि कुछ लोग इसे ब्रेसलेट बनाकर भी पहन लेते हैं। बहुत से लोग स्फटिक की माला या अंगूठियां पहनते हैं। इसका शिवलिंग भी बना हुआ है। यह स्फटिक क्या है और इसे पहनने के क्या फायदे हैं आइए इसके बारे में जानते है ।।

स्फटिक क्या है?

दरअसल, स्फटिक एक रंगहीन, पारदर्शी, स्पष्ट पत्थर होता है, जो चमकदार सफेद रंग का दिखाई देता है। कांच की तरह दिखने वाले क्रिस्टलीय पत्थर से विशेष कटिंग बीड्स बनाकर भी मालाएं बनाई जाती हैं। यह देखने में बिलकुल फिटकरी की तरह होता है।

बर्फीले पहाड़ों पर बर्फ के नीचे टुकड़ों के रूप में स्फटिक पाया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि यह सिलिकॉन और ऑक्सीजन के परमाणुओं के सम्मिश्रण से बनता है। यह बर्फ की तरह पारदर्शी और सफेद होता है।

1. स्फटिक की माला पहनने से किसी भी प्रकार का भय और घबराहट नहीं रहती है। मन में सुख, शांति और धैर्य बना रहता है।

2. ज्योतिष के अनुसार स्फटिक धारण करने से धन, संपत्ति, रूप, बल, वीर्य और यश प्राप्त होता है।

3. इसकी माला से किसी मंत्र का जप करने से वह मंत्र शीघ्र ही सिद्ध हो जाता है।

4. इसकी भस्म से ज्वर, पित्त-विकार, निर्बलता तथा रक्त विकार जैसी व्याधियां दूर होती है।

5. स्फटिक की माला को भगवती लक्ष्मी का रूप माना जाता है। स्फटिक की माला धारण करने से शुक्र ग्रह दोष दूर होता है।

6. सोमवार को स्फटिक माला धारण करने से मन में पूर्णत: शांति की अनुभूति होती है एवं सिरदर्द नहीं होता।

7. स्फटिक के सफेद और सुंदर दाने सीधे मां लक्ष्‍मी से आपको जोड़ते हैं। स्फटिक की माला मां लक्ष्‍मी को अति प्रिय होती है और जीवन से धन की कमी और आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए देवी लक्ष्‍मी की कृपा प्राप्‍त इस माला को पहना जाता है।

8. यदि आपको अपने प्रयासों और मेहनत का फल नहीं मिल पा रहा है, तो यह चमत्कारिक स्‍फटिक की माला आपके प्रयासों को सफल बना सकती है।

9. नाम, पैसा और शोहरत कमाने के लिए यह माला बहुत लाभकारी और असरकारी उपाय है। मां लक्ष्‍मी की कृपा से इस माला के प्रभाव से व्‍यक्‍ति को खूब पैसा मिलता है।

10. मां लक्ष्‍मी से संबंधित होने के कारण इस माला को पहनने से धन की प्राप्‍ति होती है। आर्थिक तंगी, कर्ज से मुक्‍ति और धन की कमी दूर करने के लिए इस माला को पहना जाता है।

11. गरीबी दूर करने के लिए भी यह माला पहनी जाती है। इसको पहनने से आय के स्तोत्रों में वृद्धि होती है ।

12. इसे पहनने से सेहत में भी सुधार आता है और परिवार में भी खुशहाली आती है। यदि आपके घर में क्‍लेश और लड़ाई-झगड़ा रहता है, तो स्‍फटिक की माला अपने शुभ प्रभाव से आपके घर-परिवार में खुशहाली ला सकती है।

13. स्‍फटिक की माला मानसिक शांति, सिरदर्द, खून से संबंधित विकारों और बुखार को कम करने में भी यह माला मदद करती है।

14. मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने और उनकी कृपा पाने का सबसे सरल उपाय है स्‍फटिक की माला धारण करना।

15. जीवन की भागदौड़ में सुकून एवं मन को शीतल रखती है ये माला, नकारात्मक ऊर्जा को अपने अंदर अवशोषित कर लेती है यह माला ।

दोस्तों अगर आप ओरिजिनल स्फटिक की माला लेना
चाहते है तो

आप हमारे यहां से मंगवा  सकते है हमारे यहां ओरिजनल स्फटिक की माला आपको मात्र 1000/- रुपए की मिल जाएगी साथ में अभिमंत्रित करके दिया जाएगा

मंगवाने के लिए आप 9198413333 इस नंबर पर मैसेज करें ।।
 

Comments (0)

Leave Reply

Testimonial



Flickr Photos

Send us a message


Sindhu - Copyright © 2024 Amit Behorey. All Rights Reserved. Website Designed & Developed By : Digiature Technology Pvt. Ltd.