Cancer (कर्क) 2017
- 18 December 2016
2012 में महाप्रयल होगी या नहीं ?
वर्ष 2012आ गया है और किसके साथ ही पूरा विश्व माया कलेंडर द्वारा व्याप्त दहशत से ग्रस्त होता दिख रहा है, आये दिन मेरे पास फोन और मेल आती है की क्या वास्तव में दुनिया 21 दिसम्बर 2012 को समाप्त हो जायेगी | हर कुछ दिन पर कोई न कोई न्यूज़ चैनल या कोई न कोई पत्रिका और आज कल तो होर्डिंग भी लोगों को महाप्रलय की नयी तारीख बताते रहते है ! इस से सिवाय दहशत के कुछ भी नहीं होता ! अब बात की जाए की आखिर दुनिया का अंत कब होगा ? सभी धर्मों की अपनी अपनी मान्यता है, परन्तु यदि हम सनातन धर्म के अनुसार हम इस ब्रह्माण्ड को समझें तो हम इस वक़्त कलियुग में चल रहे है और कलियुग की शुरुआत श्रीकृष्ण भगवान की मृत्यु के लगभग 14 वर्षों के बाद हुई ! हमारे धर्मग्रन्थ भविष्योक्त पुराण के अनुसार कलियुग 4,32,000 वर्षों का है और कलियुग की शुरुआत हुए अभी लगभग 6000 वर्ष ही बीते है ! इस बात से ये बात तो स्पष्ट है की अभी कलियुग ख़त्म होने अर्थात प्रलय होने में लगभग 4,26,000 वर्ष का समय और है !'
सनातन धर्म के अनुसार युगों को चार भाग में विभक्त किया गया है –
§ वृक्ष काटे जा रहे है
§ धर्म और धार्मिकता का स्वरुप आडम्बर वाला होता जा रहा है
§ जनसंख्या बढ़ती जा रही है
§ पर्यावरण का संतुलन हम ख़राब करते जा रहे है
हम और हमारे वैज्ञानिक नित नए अनुसन्धान कर रहे है, लेकिन उसके लिए प्रकृति और पर्यावरण का कोई मोल नहीं रहा है ! अब जब चीज़ें उनके कण्ट्रोल से बाहर हो रही है तो कहते है ग्लोबल वार्मिंग होगी और सब खत्म हो जाएगा! अभी भी देर नहीं हुई है धर्म और पर्यावरण से जुड़ कर तो देखो जीवन में अभूतपूर्व बदलाव आने मे जायदा समय नहीं लगेगा !
अमित बहोरे