Cancer Education 2015
- 02 December 2014
सामूहिक रुद्राभिषेक एवं पर्यावरण रक्षा महायज्ञ
एस्ट्रो प्रयाग शोध समिति द्वारा आयोजित सामूहिक रुद्राभिषेक एवं पर्यावरण रक्षा महायज्ञ आज दारागंज स्थित श्री शिव शर्मा संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की शुभारंभ पुरोहितों द्वारा स्वस्तिवाचन से किया गया ।उसके बाद भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने पार्थिव बना कर की, इन पार्थिवों में बेल और नीम के बीज रखे गए है । पार्थिव निर्माण के उपरांत पार्थिव पूजन के साथ पार्थिव का रुद्राभिषेक किया गया ।
संस्था के सचिव अमित बहोरे समेत अमित सेठ, आशीष अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, नवीन खन्ना, अनिल अग्रवाल, गौरव टंडन, शेखर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, उमेश दीक्षित, सतीश चंद्र केसरवानी, विष्णु अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल ने अभिषेक किया । रुद्राभिषेक के बाद अभिषेक किये गए पार्थिव का विसर्जन माँ गंगा में किया गया । तत्पश्चात अमित बहोरे जी ने इस कार्यक्रम के संदर्भ में बताया, " सावन में शिव पूजा की महत्ता के साथ साथ पर्यावरण रक्षा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार धर्म जरुरी है उसी प्रकार पर्यावरण की रक्षा भी हमारा दायित्व है । सनातन धर्म अनादि काल से पर्यावरण की रक्षा पर जोर देता है इसी लिए सनातन धर्म में सभी वृक्षों को पूजनीय और प्राण शक्ति से युक्त बताया गया है । संस्था के लोगों ने आये हुए श्रद्धालुओं को बीज युक्त पार्थिव भेंट किये और आवाहन किया कि सावन मास में इन पार्थिव का पूजन उपरांत इनका विसर्जन धरती माता की गोद में कर दें, जिससे इसके अंदर का बीज एक वृक्ष का स्वरूप ले पाए । इस पुण्य काज को करने से तीन पीढियां तृप्त होती हैं।
कार्यक्रम में सर्वश्री आशीष सक्सेना, बसंत लाल आज़ाद, दिलीप टंडन, महेश जी कपूर, राम जी कपूर, आदित्य यादव नीलम चोपड़ा, मनीषा कक्कड़, ज्योति मेहरोत्रा, एकता सिंह, नैंसी चोपड़ा आदि लोग सपरिवार उपस्थित रहें।
पुरोहित मंडल में निधीश धर द्विवेदी, अश्विनी मिश्रा, अमित मिश्रा, अवध किशोर उदैनिया, सौरभ तिवारी, कृष्ण प्रताप पांडेय, शीलू पांडेय, अजय द्विवेदी मौजूद थे ।