कन्या 2013
- 31 December 2012
सामूहिक बजरंग बाण पाठ
ज्ञात हो कि प्रभु राम सेवा संस्थान ने आज "सीता सेना" नाम से अपनी संस्था का महिला मंडल का निर्माण किया | सीता सेना का कार्य महिलाओं में जो सृजन करने की क्षमता है उसको सही दिशा में ले जा के धर्म का असली प्रारूप घर घर प्रस्तुत करने का प्रयास किया जायेगा | क्योंकि हमारी संस्था मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों को घर घर तक पहुँचाने के लिए बनी है अत: सीता सेना भी हर घर को जोड़ने का प्रयास करेगी | इस प्रयास में संस्था के लोग संस्था से जुड़े सभी सदस्यों के घरों में एकत्रित हो कर बजरंग बाण का पाठ करेंगे, जिससे हनुमान जी महराज की कृपा से हमारा कोई भी अरिष्ट ना हो सभी ग्रह-बाधाओं का शमन हो और श्रीराम और माता जानकी का आशीर्वाद प्राप्त हो |
प्रभु राम सेवा संस्थान के महामंत्री अमित बहोरे के घर से इस सामूहिक बजरंग बाण के पाठ का कार्यक्रम आरम्भ किया गया | कार्यक्रम में करुणा बहोरे, वसुधा बहोरे, रूपा श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, ज्योति मेहरोत्रा, अनीता टंडन, रश्मि मेहरोत्रा, ज्योति कृष्णा, कामिनी सचदेवा, पूनम शर्मा, शोभा धवन, नीलम चोपडा, शाम्भवी, अमोघ, अनुज एवं अमित बहोरे सम्मिलित हुए |
सीता सेना में जुड़ने के लिए संपर्क करें 9198413333, 9984820333