Sun Transit (सूर्य संक्रांति )
- 30 November 2014
प्रभु राम सेवा संस्थान द्वारा 7 जून से 11 जून 2021 तक सफलतापूर्वक ऑनलाइन योग कैंप का आयोजन करवाया गया | आयोजन में प्रभु राम सेवा संस्थान से जुड़े हुए सदस्यों ने इस से जुड़ कर लाभ उठाया |
इस योग कैंप में योग के गूढ़ रहस्यों से संस्थान के सदस्यों को अवगत करवाया
प्रसिद्ध योगगुरु श्रीमती सलोनी अरोरा / चोपडा, जबलपुर ने जो योग से परास्नातक तथा पतंजलि योग पीठ से सम्बद्ध है | ऑनलाइन योग कैंप का आयोजन ज़ूम क्लाउड मीटिंग एप द्वारा करवाया गया | ऑनलाइन योग कैंप में भारत के अनेक शहरों से लोग जुड़े और उन्होंने इस योग कैंप का लाभ लिया |
प्रभु राम सेवा संस्थान के महामंत्री अमित बहोरे ने बताया संस्था जनकल्याण हेतु इस तरह के आयोजन करवाती रही है और आगे भी इस तरह के जनउपयोगी कैंप का आयोजन होता रहेगा | जिससे संस्थान से जुड़े लोग भारतीय प्राच्य विद्या का अनुकरण करें और अपने जीवन को तेजवान बनाएं |
प्रभु राम सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल जो खुद भी भारतीय प्राच्य विद्याओं से 25 वर्षों से जुड़े हुए हैं ने बताया कि इस तरह के कैंप जनमानस के जीवन को बदल देने वाले होते हैं, कौन कब कहाँ लाभान्वित हो जाये ये कहा नहीं जा सकता पर जिसको जरा सा भी लाभ मिलता है वो जीवन भर इसको याद रखता है | भारतीय प्राच्य विद्याएँ ज्योतिष, वास्तु, आयुर्वेद, योग, हीलिंग थेरेपी मानव जीवन में व्यापक बदलाव ला सकती हैं |
कैंप में प्रयागराज से करुणा बहोरे, वसुधा बहोरे, अलका कपूर, अनुपमा पाण्डे, मनीषा कक्कड़, रश्मि मेहरोत्रा, रूपा श्रीवास्तव,आशीष सक्सेना, अमित सेठ, अनुज बहोरे | रांची से मनीषा खन्ना, हैदराबाद से मेधा, शामली से दीपा धीमान, लखनऊ से नम्रता जैन, कुंडा से मधु कक्कड़, हरिद्वार से भारती सिंह, कानपुर से जया मेहरोत्रा और संस्थान के अन्य पदाधिकारियों ने परिवार सहित योग किया |