Astrological Prediction on Australia Vs Srilanka Group A
- 05 March 2011
.jpg)
यदि आप शत्रु बाधा से पीड़ित हैं, कोई है जो आपको परेशान देखना चाहता है उसने यदि आप पर कोई तंत्र-मंत्र-यंत्र-भूत-प्रेत-पिशाच इत्यादि की बाधा की हुई है तो नीचे दिए गए उपाय को करने से आपको उस बाधा से मुक्ति मिलेगी और हनुमानजी की कृपा से आपका जीवन खुशहाल हो जाएगा ।
उपाय
किसी भी शनिवार को एक चांदी की ढक्कन दार डिबिया ले कर हनुमान जी के उस मंदिर में जाएं जहां हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाया जाता हो ।
वहां के पुजारी को डिबिया दे कर आग्रह करें की हनुमान जी के बाएं पैर का सिंदूर निकाल कर इस डिबिया में दे दीजिए ।
सिंदूर लेने के उपरांत उस पुरोहित को शगुन की दक्षिणा दे दीजिए । दक्षिणा देने के उपरांत उस सिंदूर को अपने माथे और गले में लगा लीजिये और फिर प्रतिदिन इसको नहाने के बाद अपने मस्तक और गले पर लगा के एक पाठ बजरंग बाण का करें । अदभुत परिणाम देखने को मिलेंगे । आपका मन एवं शरीर एकदम हल्का और स्फूर्तिवान हो जाएगा ।
सिंदूर के समाप्त होने पर दुबारा किसी शनिवार को जा कर फिर से हनुमान मंदिर से सिंदूर ले आयें और क्रिया दोहराएं |