चातुर्मास
- 02 July 2020
क्रोध और जल्दबादी से अगर बचे रहे तो यह पूरा आषाढ़ माह शुभ फलदायी होगा | स्वास्थ्य का ध्यान रखें, स्वास्थ्य बिगड़ने का योग है | धन की स्थिति कमजोर रहेगी यदि निवेश में जोखिम लेने की सोच रहे हैं या व्यापार को विस्तार देने की सोच रहे हैं तो यह समय सही नहीं है | जुआ, सट्टा इत्यादि से बचें अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है | यात्रा करने से बचें, यात्रा में स्वास्थ्य बिगड़ सकता है | हनुमान जी की आराधना से लाभ होगा | इस पूरे मास भाग्य का सहयोग नहीं मिल रहा है, मेहनत अच्छे से करें मेहनत का किया गया फल आगे आने वाले समय में अवश्य मिलेगा |
पिता, जीवनसाथी और बॉस से सम्बन्ध ख़राब चल रहे हैं तो इनको सुधारिए अन्यथा यह पूरा मास अच्छा फलदायी सिद्ध नहीं होगा | आय का योग तो है परन्तु व्यय अधिक होगा, व्यय के कारण आप थोड़े परेशान हो सकते हैं | आँख बंद कर के किसी के भी कहने पर कोई बड़ा निवेश ना करें अन्यथा पैसा डूब सकता है | बुजुर्गों का सम्मान करें | पाचन-तंत्र सम्बन्धी किसी परेशानी के कारण मास के मध्य में थोड़ी समस्या हो सकती है, बाहर का खाना खाने से परहेज करें और संयमित भोजन करें |