Kark Remedy
- 18 March 2014
अब हर घर हनुमान की शुरुआत करेगी प्रभु राम सेवा संस्थान - आचार्य अमित बहोरे
प्रभु राम सेवा संस्थान के तत्वावधान में विगत 2 हफ़्तों से चल रहे सामूहिक बजरंग बाण व धर्म चर्चा के तृतीय कार्यक्रम में आज लोगों का उत्साह देखते ही बना जहां बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे वहीँ कई लोगो ने धर्म चर्चा में नए विषय रख कर इस दिशा में सराहनीय कदम उठाया, उन्हीं में से एक विषय पर आचार्य अमित बहोरे ने काफी देर तक चर्चा की जिसमे हर घर हनुमान नाम से लोगों ने पूरे हफ्ते अपने अपने घरों में बजरंग बाण के माध्यम से धर्म चर्चा का आयोजन करने का संकल्प लिया ताकि सप्ताहांत में रविवार को लोगो को अधिक से अधिक मात्रा में लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में लाया जा सके और इस चर्चा का नया आयाम तैयार हो सके। आचार्य अमित जी ने लोगों के उत्साह को देखते हो संस्था के माध्यम से हर घर हनुमान धर्म चर्चा में संस्था की ओर से सभी तरह की उपयोगी वस्तुओं को व स्वयं वहां उपस्थित होने का आश्वासन दिया।
आज के कार्यक्रम में अनुज बहोरे, रूचि विश्वकर्मा, हरीश कपूर, अंजली सक्सेना ने अपने अपने विचार व्यक्त किये |
आज के कार्यक्रम में
सर्वश्री हरीश कपूर, रज्जन लाल धवन, धर्मेन्द्र कुमार निषाद, निधीशधर, बृजेश मेहरोत्रा, ओमप्रकाश खत्री, आशीष अग्रवाल, आशीष सक्सेना, बासु चौरसिया, जगदीश केसरवानी, हरिश्चंद्र केसरवानी, राजकुमार टंडन, धनश्याम लाल, अमित मिश्रा, आशीष कुमार सिंह, शुभम चोपडा, अनुज बहोरे, वसुधा बहोरे, करुणा बहोरे, गीता कपूर, विनीता अग्रवाल, अंजलि सक्सेना, ममता, कमलेश टंडन, लता मेहरा, वंदना अग्रवाल, रजनी टंडन, रुचि विश्वकर्मा, मधु टंडन, पूनम कपूर, लता जयसवाल, नीलम चोपड़ा, छाया वर्मा, मनोरमा बहल, विभा जयसवाल, हेमलता चड्ढा, अमोघ, शाम्भवी आदि लोग उपस्थित रहे।