Grah


Bedroom Vaastu

Layout 1

Bedroom Vaastu

शयन कक्ष घर का एक सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है, क्योंकि यहीं पर नींद ली जाती है और यदि यह स्थान वातु अनुरूप नहीं होता तो नींद ना आने कि समस्या और पारिवारिक कलह बढ़ जाता है -

  • घर के नैऋत्य कोण (SW) में परिवार के मुखिया का शयन कक्ष हो तो अत्यंत शुभ होता है।
  • ईशान कोण (NE ) में विवाहित जोड़ों का शयन कक्ष हरगिज नहीं होना चाहिए यह एक बड़ा वास्तु दोष है |
  • घर में अविवाहित कन्याओं तथा मेहमानों के लिए शयन कक्ष वायव्य कोण (NW ) में होने चाहिए। इस दिशा में शयन कक्ष का आशय है- उनकी जल्द से जल्द घर से विदाई।
  • पढाई कर रहे बच्चों का शयन कक्ष पूर्व दिशा में अच्छा रहता है |
  • शयन कक्ष में कम से कम सामान रखना चाहिए, टी.वी., शीशा और एक्वेरियम नहीं रखना चाहिए |
  • दरवाजे के ठीक सामने पलंग नहीं होना चाहिए |
  • शयन कक्ष की दीवारों पर हल्का रंग करवाना चाहिए  |
 

Comments (0)

Leave Reply

Testimonial



Flickr Photos

Send us a message


Sindhu - Copyright © 2024 Amit Behorey. All Rights Reserved. Website Designed & Developed By : Digiature Technology Pvt. Ltd.