Kaal Sarp Pujan
- 21 June 2012
शिक्षा के लिहाज से वर्ष २०१५ अच्छा वर्ष है और यह अच्छा समय आपका जुलाई २०१४ से ही प्रारंभ हो गया है | इसका पूर्ण लाभ लें |
देवगुरु बृहस्पति उच्च के हो कर आपके सप्तम भाव में बैठ का आपका शुभ कर रहे हैं,
आपका संपर्क गुरुओं से और अपने सीनियर से अच्छा होगा | उनकी सलाह आपके मार्ग को प्रशस्त करेगी |
शोध विषयों पर कार्य करने वालों के लिए वर्ष के मध्य के बाद से उत्तम परिणाम आयेंगे |
नयी नौकरी करने वालों की पदोन्नति अवश्य होगी, आय नियमित होने का भी पूर्ण योग है |
जो अब नौकरी चाहते हैं, प्रयास करने से उनको नौकरी मिल जाएगी |
कैसे होते हैं मकर (Capricorn) राशि वाले जातक ?