घर बैठे तीर्थराज प्रयाग में पूजन करवाएं
- 16 July 2016
शिक्षा प्राप्ति के लिए वर्ष २०१५ एक उत्तम वर्ष साबित होगा, की गयी मेहनत का फल आपको मिलेगा |
परिवार और शिक्षकों का पूर्ण सहयोग आपको मिलेगा पर अपने गुरुओं से सम्बन्ध बना कर रखें अनावश्यक क्रोध और किसी के बहकावे में आ कर गुरुओं का अनादर करने से बचें |
विदेश में जा कर यदि शिक्षा लेना चाहते हैं तो भी समय उपयुक्त है |
नौकरी की तलाश करने वालों को नौकरी मिलने का योग है पर हो सकता है नौकरी बहुत अच्छी और पद बहुत बड़ा ना हो परन्तु इस नौकरी को कर लें क्योंकि आप यदि खाली रहे तो आप अनावश्यक कार्यों में फंस सकते है इस लिए वर्ष २०१५ में दिमाग को ठंडा रखें और सकारात्मक दिशा में कार्य करें |
जितने धार्मिक और आध्यात्मिक रहेंगे उतना आपको लाभ होगा |
कैसे होते हैं मेष (Aries) राशि वाले जातक ?