Hindu Sanskriti
- 21 September 2011
[caption id="attachment_3433" align="aligncenter" width="300"] www.amitbehorey.com[/caption]
शनि का यह राशि परिवर्तन में शनि आपकी ही राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहा है इसी के साथ आपकी साढ़े साती अब अंतिम पड़ाव अर्थात उतरती हुई होगी | इस साढ़े साती ने आपको बहुत कुछ सिखाया है अब समय है अपने अंदर बदलाव ला कर अपने समय को बदलने का | साढ़ेसाती के अंतिम पड़ाव में भाग दौड़ खूब होगी पर फल उस हिसाब से नहीं आएगा, शांत रहिये और अपने कार्य में लगे रहिये | भूमि, मकान या वाहन खरीदने का योग है | अनैतिक कार्य करने से बचें |
मांस-मदिरा का सेवन ना करें गलत तरीके से धन कमाने की ना सोचें गुस्सा बिलकुल ना करें विवाद में ना पड़ें उधार लेने और देने दोनों से बचें
पीपल के पेड़ के नीचे शनिवार को दिया अवश्य जलाएं शनि के वैदिक मन्त्रों से शांति अवश्य करवाएं नियमित किसी देव स्थान अवश्य जाएँ गुरुतुल्य या ज्ञानी व्यक्ति का उपहास कदापि ना करें आय का कुछ भाग धर्म के कार्यों में खर्च करें