आस्था का मजाक
- 12 May 2011
मकर (Capricorn):
आर्थिक मामले -
2013 के प्रारंभ में गुरु आपकी राशि से पंचम भाव से गुजर रहा है, इससे आकस्मिक धनलाभ होगा । शेयर-सट्टे के कार्यों में लाभ होगा, नौकरी में प्रमोशन होगा ।. 31-05-2013 से गुरु आपकी राशि के छठे भाव में होगा, इससे प्रतिस्पर्धियों से परेशानी रहेगी । नौकरी में लाभ मिलेगा और वेतन में बढ़ोतरी होगी । कुल मिला कर धन का अच्छा संयोग बन रहा है ।
शिक्षा मामले -
पंचम में गुरु का होना आपको शिक्षा सम्बन्धी कुछ अच्छी कबर दिलाएगा । जून से पहले आपको शिक्षा सम्बन्धी कोई पुरस्कार मिल सकता है ।
स्वास्थ्य मामले-
2013 के प्रारंभ में स्वास्थय अच्छा रहेगा । जून के बाद लीवर सम्बन्धी परेशानी हो सकती है, खान-पान का ध्यान रखें ।
क़ानूनी मामले
कोर्ट- कचहरी का कोई विशेष योग नहीं है, पर नौकरी में किसी तकरार को ले कर क़ानूनी नोटिस मिल सकता है ।
दाम्पत्य और प्रेम सम्बन्ध -
दांपत्य सुख में कमी के योग हैं, झगडे से बचें । आपसी प्रेम बढ़ने के लिए मंगलवार का व्रत रखें ।
संतान के लिए अच्छा समय है । साहसिक कार्यों में सफलता मिलेगी, व्यावसायिक क्षेत्र में यात्रा लाभदायी रहेगी । मांगिलक प्रसंग होंगे, परदेश से जुड़े कामकाज होंग, लंबी यात्रा के भी योग हैं । शनि-राहु नौकरी में बदलाव करेंगे जो की आपके लिए अच्छा होगा ।