Grah


Disha Shool

Brosen_windrose.svg

दिशा शूल/ Disha Shool

सोमवार और शनिवार को पूर्व दिशा (East )

रविवार और शुक्रवार को पश्चिम दिशा (West)

मंगल वार और बुधवार को उत्तर दिशा (North)

गुरु वार को दक्षिण दिशा (South)

सोमवार और गुरूवार को  दक्षिण-पूर्व (South East)

रविवार और शुक्रवार को  दक्षिण-पश्चिम (South West)

मंगलवार को  उत्तर-पश्चिम (North West)

बुध और शनि को  उत्तर-पूर्व (North East)

दिशा शूल होता है  अर्थात इस दिन इन दिशाओं की और यात्रा नहीं करनी चाहिए|

बुध को उत्तर दिशा का स्वामी होते हुए भी बुधवार को उत्तर दिशा की यात्रा निषेध है|

विशेष:-यदि एक जगह से रवाना हो कर उसी दिन गंतव्य स्थान पर पहुंच जाना तय हो तो ऐसी यात्रा में तिथि- वार नक्षत्र,दिशा-शूल,प्रतिशुक,योगनी आदि का विचार नहीं होता है |

आपातकालीन यात्रा :-यदि फिर भी किसी कारन वश आपातकालीन यात्रा करनी पड ही जाये और दिशा शूल भी हो, तो नीचे लिखे उपाए कर के यात्रा कर सकते हैं |

  • रविवार = दलिया और घी
  • सोमवार = दर्पण देख कर
  • मंगलवार = गुड खा कर
  • बुधवार = धनिया या तिल खा कर
  • वीरवार = दही खा कर
  • शुक्रवार = जौ खा कर
  • शनिवार = अदरक या उड़द खा कर

दिशा शूल के प्रकोप से बचा जा सकता है और आप अपनी यात्रा को सुखद पूर्वक और मंगलमय बना सकते है|

Comments (0)

Leave Reply

Testimonial



Flickr Photos

Send us a message


Sindhu - Copyright © 2024 Amit Behorey. All Rights Reserved. Website Designed & Developed By : Digiature Technology Pvt. Ltd.