Pisces (मीन) 2017
- 18 December 2016
वर्ष २०१५ आपके प्रेम सम्बन्ध के लिहाज से एक उत्तम वर्ष साबित होगा, आप यदि चाहेंगे तो आपके प्रेमसंबंध को पारिवारिक स्नेह प्राप्त हो जायेगा, विवाह भी तय हो सकता है |
घर परिवार में सदस्यों की बढ़ोत्तरी हो सकती है, सभी से सहयोग प्राप्त होगा |
छोटे-भाई की किसी बात से आप नाराज या दुखी हो सकते हैं |
संबंधों के सम्बन्ध में जो भी परेशानी आप पिछले कुछ समय से झेल रहे थे, उन परिस्थितियों से बाहर आ जायेंगे आपका सामाजिक रुतबा बढेगा |
कैसे होते हैं मिथुन (Mithun) राशि वाले जातक ?