अगला भूकंप कब आएगा ? भाग-२
- 26 May 2015
वर्ष २०१५ आपके लिए शुभ है, आपकी पिछली की हुई मेहनत रंग लायेगी | जुलाई तक अगर किसी एग्जाम का रिजल्ट आ रहा है तो वो आपके पक्ष में होना चाहिए |
अपने फोकस को बनाये रखें और मेहनत में कोई कसर ना रखिये, मानता हूँ कि पिछले काफी समय से आपने सफलता का फल नहीं चखा, पर निराश हुए बिना शनि के उपाय के साथ-साथ कमर कस के मेहनत कीजिये |
जो लोग नौकरी करना चाह रहे हैं उनको रोजगार मिलेगा |
कैसे होते हैं तुला (Libra) राशि वाले जातक ?