Grah


Who will be the Prime Minister 2014 ?

[caption id="attachment_1218" align="alignleft" width="300"]Namo PM 2014 ? क्या नरेन्द्र मोदी बनेगे प्रधानमंत्री ?[/caption]

क्या नरेन्द्र मोदी बनेगे प्रधानमंत्री ?

 

हर तरफ नमो नमो हो रहा है, आज कल एक ही चर्चा आम है

क्या नरेन्द्र मोदी अगले प्रधान मंत्री बनेंगे ...?

क्या नरेन्द्र मोदी बीजेपी की सरकार बनवा पायेंगे ... ?

आइये ज्योतिषी दृष्टी से देखें क्या बन रहा है योग मोदी का जन्म

17 -सितम्बर-1950

समय = 11:00 सुबह स्थान

मेहसाना (गुजरात )

narendra-modi

  • Ø इस कुंडली के तहत मोदी जी का जन्म वृश्चिक लग्न में हुआ था उस समय चंद्रमा भी वृश्चिक राशि में था इस कारण उनकी राशि भी वृश्चिक हुई, यद्यपि चन्द्रमा अपनी नीच राशि में है परन्तु स्वग्रही मंगल के साथ होने से चन्द्रमा की नीचता भंग हो रही है और राजयोग का निर्माण हो रहा है |
  • Ø कुंडली में गजकेसरी, बुधादित्य, पर्वत योग आदि अन्य राजयोग है, मंगल के लग्न में होने के कारण तार्किक क्षमता के साथ साथ इनको आक्रामक रवैया देता है साथ ही एकादश भाव में बना बुधादित्य योग जिसमे बुध अपनी उच्च राशि का है मोदी जी को वाणी चातुर्य बना देता है, दशम भाव में शनि और शुक्र जिस पर चतुर्थ भाव में बैठे कुम्भ के गुरु की पूर्ण दृष्टी प्रबल राज योग बनती है |
 
  • Ø अब बात करें मुद्दे की

कुंडली के अनुसार सूर्य, चन्द्र और मंगल की दशा में मोदी सत्ता सुख भोगेंगे (2005 - 2028 ) तक लगातार सत्ता में रहेंगे और देश की सेवा करते रहेंगे | इस लिहाज से तो मोदी ही प्रधामंत्री बनते दिखते है परन्तु राहू इनको प्रधानमंत्री की कुर्सी से दूर रख सकता है | वर्तमान में चंद्रमा में मंगल की दशा चल रही है जो अत्यंत शुभ है और अपने राह के सारे काटें निकालते हुए मोदी जन नेता और सबसे लोकप्रिय नेता बन के उभरेंगे परन्तु 30  अप्रैल 2014  से राहू की अन्तर्दशा में मोदी जी के साथ एक बड़े षड़यंत्र की बू आ रही है, इसमें मोदी गच्चा खा सकते हैं | यदि इलेक्शन का परिणाम मार्च तक आ जाता है तो निसंदेह मोदी जी प्रधानमंत्री होंगे परन्तु जैसा अभी समझ में आ रहा है उस प्रकार तो मई-जून 2014   में चुनाव होना चाहिए, इस समय मोदी के आस पास वाले इनके लिए खाई खोद देंगे जिसको पाट पाना मोदी के लिए कठिन होगा |

  • एक और योग 17  अक्टूबर  2013  से एक महीने के लिए सूर्य नीच का होगा और भारत के कुंडली के दो प्रमुख ग्रह शुक्र और शनि अस्त हो जायेंगे इस महीने में इलेक्शन का समय आ सकता है और सरकार भी गिर सकती है, क्योंकि यदि सरकार गिरती है तो दिसम्बर जनवरी में चुनाव होंगे जो की मोदी जी को प्रधान मंत्री बना सकते हैं, क्योंकि यह योग इतना प्रबल नहीं है इस महीने में बड़े उतर चढाव  तो देखने को मिलेंगे यह तय है |

आइये अब अंक शास्त्र (Numerology) द्वारा समझें क्या कहते हैं मोदी के नंबर

मोदी जी के जन्म के टोटल की ख़ास बात

Birth Date 17 = 8 (शनि)

Birth Date + Month = 17 + 9 = 26 = 8 (शनि)

Birth Date + Month + year = 17 + 9 + 1950 = 41 (बुध)

मोदी जी का मूलांक 8 है और भाग्यांक 5 है, इसी के साथ Narendra Modi के नाम का टोटल भी 5 पर आता है | 8 शनि का नंबर है जो पुरुषार्थ दिखाता है और नंबर 5 बुध का नंबर है जो वाणी की मधुरता और चतुरता दिखाता है | शनि और बुध आपस में परस्पर मित्र हैं इसी कारण से मोदी का व्यक्तित्व अद्भुत है और वाणी और पुरुषार्थ के कारण उनकी ख्यति देश विदेश में फैली हुई है |

मोदी जी के लिए 3 , 5 , 6  नंबर अत्यंत शुभ है जो क्रमंश बृहस्पति, बुध और शुक्र के नंबर है , उसी प्रकार 4  और 7 इनको अच्छा फल नहीं देते हैं जो क्रमंश राहु और केतु के नंबर है |

अब बात करते हैं 2013  की जिसमे मोदी ने कई बड़े मुकाम को पाया 2013 = 6 है जो की अत्यंत शुभ है और दिसम्बर 2013  तक मोदी सफलता के झंडे गाड देंगे उसके बाद 2014  जिसका टोटल 7 आएगा और केतु का नंबर होगा, मोदी के साथ षड़यंत्र होने की सम्भावना बढ़ जायेगी, स्वास्थ का भी विशेष ध्यान देने की जरुरत होगी | A , R , S से प्रारंभ होने वाले नाम वाले व्यक्तियों से सावधान रहे अपनी गोपनीय बातें साझा ना करें तो अच्छा होगा |

निष्कर्ष :

मोदी में प्रधानमंत्री बनने के योग है परन्तु इलेक्शन  अगर 2014 में मध्य (अप्रैल के बाद ) में होता है तो मोदी प्रधान मंत्री नहीं बन पायेंगे | उस से पहले होगा तो हम एक सक्षम प्रधानमंत्री पा सकते है |

इस में भी एक अच्छी बात : वह भले ही प्रधानमंत्री ना बन पाएं परन्तु देश सेवा करते रहेंगे और देश के लाडले बने रहेंगे |

अगली गड़ना इलेक्शन की डेट आने के बाद करूँगा

तब तक के लिए नमस्कार

अमित बहोरे

Comments (0)

Leave Reply

Testimonial



Flickr Photos

Send us a message


Sindhu - Copyright © 2025 Amit Behorey. All Rights Reserved. Website Designed & Developed By : Digiature Technology Pvt. Ltd.