शारदीय नवरात्र 2018
- 27 September 2018
[caption id="attachment_1218" align="alignleft" width="300"] क्या नरेन्द्र मोदी बनेगे प्रधानमंत्री ?[/caption]
हर तरफ नमो नमो हो रहा है, आज कल एक ही चर्चा आम है
क्या नरेन्द्र मोदी अगले प्रधान मंत्री बनेंगे ...?
क्या नरेन्द्र मोदी बीजेपी की सरकार बनवा पायेंगे ... ?
आइये ज्योतिषी दृष्टी से देखें क्या बन रहा है योग मोदी का जन्म
17 -सितम्बर-1950
समय = 11:00 सुबह स्थान
मेहसाना (गुजरात )
कुंडली के अनुसार सूर्य, चन्द्र और मंगल की दशा में मोदी सत्ता सुख भोगेंगे (2005 - 2028 ) तक लगातार सत्ता में रहेंगे और देश की सेवा करते रहेंगे | इस लिहाज से तो मोदी ही प्रधामंत्री बनते दिखते है परन्तु राहू इनको प्रधानमंत्री की कुर्सी से दूर रख सकता है | वर्तमान में चंद्रमा में मंगल की दशा चल रही है जो अत्यंत शुभ है और अपने राह के सारे काटें निकालते हुए मोदी जन नेता और सबसे लोकप्रिय नेता बन के उभरेंगे परन्तु 30 अप्रैल 2014 से राहू की अन्तर्दशा में मोदी जी के साथ एक बड़े षड़यंत्र की बू आ रही है, इसमें मोदी गच्चा खा सकते हैं | यदि इलेक्शन का परिणाम मार्च तक आ जाता है तो निसंदेह मोदी जी प्रधानमंत्री होंगे परन्तु जैसा अभी समझ में आ रहा है उस प्रकार तो मई-जून 2014 में चुनाव होना चाहिए, इस समय मोदी के आस पास वाले इनके लिए खाई खोद देंगे जिसको पाट पाना मोदी के लिए कठिन होगा |
आइये अब अंक शास्त्र (Numerology) द्वारा समझें क्या कहते हैं मोदी के नंबर
मोदी जी के जन्म के टोटल की ख़ास बात
Birth Date 17 = 8 (शनि)
Birth Date + Month = 17 + 9 = 26 = 8 (शनि)
Birth Date + Month + year = 17 + 9 + 1950 = 41 (बुध)
मोदी जी का मूलांक 8 है और भाग्यांक 5 है, इसी के साथ Narendra Modi के नाम का टोटल भी 5 पर आता है | 8 शनि का नंबर है जो पुरुषार्थ दिखाता है और नंबर 5 बुध का नंबर है जो वाणी की मधुरता और चतुरता दिखाता है | शनि और बुध आपस में परस्पर मित्र हैं इसी कारण से मोदी का व्यक्तित्व अद्भुत है और वाणी और पुरुषार्थ के कारण उनकी ख्यति देश विदेश में फैली हुई है |
मोदी जी के लिए 3 , 5 , 6 नंबर अत्यंत शुभ है जो क्रमंश बृहस्पति, बुध और शुक्र के नंबर है , उसी प्रकार 4 और 7 इनको अच्छा फल नहीं देते हैं जो क्रमंश राहु और केतु के नंबर है |
अब बात करते हैं 2013 की जिसमे मोदी ने कई बड़े मुकाम को पाया 2013 = 6 है जो की अत्यंत शुभ है और दिसम्बर 2013 तक मोदी सफलता के झंडे गाड देंगे उसके बाद 2014 जिसका टोटल 7 आएगा और केतु का नंबर होगा, मोदी के साथ षड़यंत्र होने की सम्भावना बढ़ जायेगी, स्वास्थ का भी विशेष ध्यान देने की जरुरत होगी | A , R , S से प्रारंभ होने वाले नाम वाले व्यक्तियों से सावधान रहे अपनी गोपनीय बातें साझा ना करें तो अच्छा होगा |
निष्कर्ष :
मोदी में प्रधानमंत्री बनने के योग है परन्तु इलेक्शन अगर 2014 में मध्य (अप्रैल के बाद ) में होता है तो मोदी प्रधान मंत्री नहीं बन पायेंगे | उस से पहले होगा तो हम एक सक्षम प्रधानमंत्री पा सकते है |
इस में भी एक अच्छी बात : वह भले ही प्रधानमंत्री ना बन पाएं परन्तु देश सेवा करते रहेंगे और देश के लाडले बने रहेंगे |
अगली गड़ना इलेक्शन की डेट आने के बाद करूँगा
तब तक के लिए नमस्कार
अमित बहोरे