गुरु-शिष्य
- 09 June 2013
रक्षाबंधन 2022
इस बार फिर रक्षाबंधन की तारीख और समय पर विद्वानों के अलग अलग मत ने भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर दी है | सभी दावे कर रहे हैं कि जो उन्होंने बताया वही सही बाकि सब गलत, इस तरह के दावों से सिर्फ मजाक बनता है ये कोई समझने को तैयार नहीं है |
पहले हम समझें की रक्षाबंधन कब मनाया जाता है –
सावन पूर्णिमा को बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है जिसको रक्षाबंधन पर्व कहा जाता है |
पूर्णिमा तिथि का आरम्भ 11 अगस्त को 10:37:55 पर आरम्भ होगी (अर्थात 11 अगस्त को सूर्योदय के समय चतुर्दशी तिथि रहेगी ) और पूर्णिमा तिथि का समापन 12 अगस्त को 7:04:42 पर होगा (अर्थात 12 अगस्त को सूर्योदय के समय पूर्णिमा तिथि रहेगी )
क्योंकि भद्रा के दौरान रक्षाबंधन नहीं करना चाहिए ये शास्त्रों का मत है, 11 अगस्त को 10:37:55 पर पूर्णिमा लगते है भद्रा का आरम्भ हो रहा है जिसका अंत रात्रि 20:53 पर हो रहा है |
रक्षाबंधन कब मनाएं ?
निष्कर्ष
आचार्य अमित बहोरे ने बताया कि
11 अगस्त 22 को रात्रि 20:53 (रात्रि 8:53) के बाद राखी बाँधी जा सकती है ये उनके लिए जो 11 अगस्त को राखी बांधना चाहते हैं
अन्यथा
12 अगस्त 22 को पूरे दिन रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा सकता है |
भ्रम में आये बिना पूरे जोश और प्रेम के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाएं | आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामना
आचार्य अमित बहोरे