गुरु का राशि परिवर्तन
- 05 November 2019
वर्ष २०१५ आपकी शिक्षा के लिए मजबूत तो नहीं कहा जा सकता, आपको मेहनत बढ़ानी होगी क्योंकि आपको आपकी की गयी मेहनत के अनुरूप फल मिलता नहीं दिख रहा, इसलिए जायदा अच्छा फल लेने के लिए और अधिक प्रयास कीजिये |
आपका ध्यान भटक सकता है, फोकस को सही रखने के लिए प्राणायाम और योग का सहारा लेना हितकारी होगा |
शोध विषय में कार्य कर रहे छात्रों के लिए जुलाई के बाद का समय अनुकूल है |
नयी नौकरी करने जा रहे हैं या कर रहे हैं तो समय अच्छा नहीं है, बॉस से अनबन, ट्रान्सफर आदि जल्दी जल्दी होंगे या किये गए काम की सैलरी भी रुक सकती है |
कैसे होते हैं धनु (Sagittarius) राशि वाले जातक ?