Maha-Shivratri 2014
- 22 February 2014
वर्ष २०१५ धन के लिहाज से यह पिछले वर्ष से अच्छा वर्ष साबित होगा, आय के विभिन्न स्त्रोत्रों के अलावा भी अचानक धनलाभ के योग बने हुए हैं |
गलत कार्य कर के कमाए जाने वाले धन की तरफ रुझान बढेगा परन्तु गलत कार्य से तौबा कर लें वरना अभी तो लाभ हो सकता है पर आगे आप किसी बड़े पचड़े में फंसेंगे |
वर्ष २०१५ में यात्राओं द्वारा भी धन लाभ होगा |
नौकरीपेशा लोगों को टूर से लाभ होगा और धन वृद्धि होगी |
व्यापारियों को टैक्स देने में ईमानदारी बरतना आपके हित में रहेगा |
धन तो आएगा उसको शुभ कार्यों अथवा धार्मिक कार्यों में खर्च करने से देवगुरु बृहस्पति का आशीर्वाद मिलेगा जिस से आपका जीवन धन्य हो जायेगा |
कैसे होते हैं वृश्चिक (Scorpio) राशि वाले जातक ?
वृश्चिक - शिक्षा व कैरियर 2015