Good Advice for U
- 06 June 2014
वृश्चिक (Scorpio):
आर्थिक मामले -
2013 के प्रारंभ में गुरु आपके सप्तम भाव में है जिस से आपकी महत्वाकांक्षा बढेगी, एकादश भाव में गुरु की दृष्टी से आय बढ़ेगी और पराक्रम में वृद्धि होगी । शेयर-सट्टे की प्रवृत्तियों में लाभ मिलेगा, भौतिक सुख के साधनों में वृद्धि होगी । 01-06-2013 से गुरु के आठवें भाव में जाने से परेशानी बढ़ेगी, बड़े आर्थिक निर्णय जून से पहले ले लें अन्यथा बड़ी हानि उठानी पड सकती है ।
शिक्षा मामले -
शिक्षा के साधारण योग हैं, मेहनत अधिक कीजिये । आपका ध्यान पढाई से दूर हो रहा है ।
स्वास्थ्य मामले-
2013 के प्रारंभ में केवल मानसिक तनाव रहेगा जो अकारण ही होगा, जून के बाद आपकी राशि के अष्टम भाव में से गुरु के भ्रमण से छोटी-मोटी शारीरिक मुसीबतें आएंगी ।
क़ानूनी मामले
कोर्ट- कचहरी के कार्यों में असफलता मिलेगी, कर्ज न हो उसका विशेष ध्यान रखे अगर लेंगे तो क़ानूनी परेशानी आ सकती है ।
दाम्पत्य और प्रेम सम्बन्ध -
वर्ष के शुरुआत में दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी, जून के बाद स्थिति कमजोर है । प्रेम समबन्ध में कमी आएगी ।
धार्मिक कार्यों में धनखर्च होने का योग प्रबल है । वर्ष के प्रारंभ में शनि आपकी राशि के बारहवें स्थान पर होगा, जिसमें शनि- राहु व्यय भाव में शापित दोष बनाएंगे जो आपको शारीरिक कष्ट और अधिक परिश्रम से सफलता मिलने का संकेत करते हैं । स्वजनों के साथ वैचारिक मतभेद होगा । आमदनी से खर्च ज्यादा रहेगा । संतान पक्ष कमजोर रहेगा ।