Capricorn Love 2015
- 01 December 2014
दिसम्बर के अंत में वर्ष 2019 का अंतिम सूर्यग्रहण पड रहा है, जो की भारत में दृश्य होगा |
दिनांक 26 दिसंबर 2019 दिन गुरुवार को गुरु की राशि धनु पर पड़ने वाला यह ग्रहण अपने आप में विशेष है | ज्योतिषाचार्य अमित बहोरे के अनुसार इस सूर्यग्रहण में सभी राशियों को सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि जिस समय सूर्य पर काली छाया अपना प्रकोप डालेगी उस समय धनु राशि में सूर्य के साथ साथ गुरु, बुध, शनि और चन्द्र मौजूद रहेंगे | विशेष तौर पर धनु, वृश्चिक और मकर राशि को सावधानी बरतने की सलाह है |
सूर्यग्रहण
दिनांक 26 दिसंबर 2019
ग्रहण प्रारम्भ प्रातः 8:19
परमग्रास प्रातः 9:38
ग्रहण समाप्ति प्रातः 11:10
सूतक प्रारंभ 25 दिसंबर 2019 की सांयकाल 5:21 से अगले दिन प्रातः 11:10 तक
बच्चों, वृद्धों और अस्वस्थ लोगों के लिए सूतक 26 दिसंबर की भोर 3:30 से
जानिए इस सूर्यग्रहण का आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव
मेष-परेशानियां बढ़ेंगी, धोखा मिल सकता है।
वृष- वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी, आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा।
मिथुन-व्यापार में नुकसान और जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है ।
कर्क-शत्रु होंगे परास्त, करियर में उन्नति।
सिंह- संतान पक्ष से कष्ट, कार्यस्थल पर तनाव।
कन्या- महिला पक्ष से कष्ट, कर्जों में बढ़ोतरी।
तुला- मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी, सिर दर्द से परेशान।
वृश्चिक- निवेश से नुकसान, नए काम की शुरुआत।
धनु- सेहत के लिए परेशानी भरा समय।
मकर—धन व्यर्थ में खर्च होगा, कोई पेनाल्टी लग सकती है।
कुंभ- रूके हुए धन की वापसी।
मीन- परिवार में कलह, मानसिक तनाव में बढ़ोत्तरी।