Grah


सावन 2021

सावन 2021

हिन्दू धर्म की पौराणिक मान्यता के अनुसार सावन महीने को देवों के देव महादेव भगवान शंकर का महीना माना जाता है। इस संबंध में पौराणिक कथा है कि जब सनत कुमारों ने महादेव से उन्हें सावन महीना प्रिय होने का कारण पूछा तो महादेव भगवान शिव ने बताया कि जब देवी सती ने अपने पिता दक्ष के घर में योगशक्ति से शरीर त्याग किया था, उससे पहले देवी सती ने महादेव को हर जन्म में पति के रूप में पाने का प्रण किया।
जब आदि शक्ति ने दोबारा माता पार्वति के रूप मे जन्म लिया तो शिव शंकर को पति स्वरूप प्राप्ति के लिये कठोर व्रत पूजन किया और शिव को पति रूप मे प्राप्त किया, माता पार्वति के पूजन का मास श्रावण का ही था, यही कारण है कि शिव को श्रावण (सावन ) अत्यंत प्रिय है ।

इस बार शिव का यह पवित्र मास 25 जुलाई, रविवार से आरम्भ हो कर 22 अगस्त, रविवार को समाप्त होगा |

सावन को श्रावण मास भी कहा जाता है इसमें हर दिन अपने आप में एक त्योहार स्वरुप होता है, परन्तु कुछ विशेष महतवपूर्ण दिनों की सूचना निम्नलिखित है –
सावन के सोमवार व्रत  जुलाई 26, अगस्त 2, 9,16
मंगला गौरी व्रत जुलाई 27, अगस्त 3,10,17
सावन प्रदोष अगस्त 5, 20
सावन शिवरात्रि अगस्त 6
हरियाली अमावस्या अगस्त 8
हरियाली तीज अगस्त 11
नागपंचमी अगस्त 13
रक्षा बंधन / सावन पूर्णिमा  अगस्त 22  

अमित बहोरे

प्रयागराज

Comments (2)

Harsh Kapoor

Very useful information

Vijay Kumar Jaiswal

Very useful information Thanks

Leave Reply

Testimonial



Flickr Photos

Send us a message


Sindhu - Copyright © 2024 Amit Behorey. All Rights Reserved. Website Designed & Developed By : Digiature Technology Pvt. Ltd.