सिंह-कन्या वैशाख राशिफल
- 06 April 2015
विश्लेषण
नरेंद्र मोदी
BJP
NDA
इन दोनों चार्ट को देख कर यह कहा जा सकता है कि अबकी बार मोदी सरकार, उसका कारण भी है मोदी जी का नंबर 7 पर आ रहा है और साथ ही साथ मोदी अपने 64 वर्ष में है जिसका भी योग 1 आ रहा है, मतलब मोदी जी का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहेगा साथ ही पार्टी का योग देखा जाए तो NDA और BJP का टोटल भी अत्यंत शुभ आ रहा है इससे तो साफ़ लगता है कि मोदी जी की सरकार बनना तय है |
राहुल गांधी
सोनिया गांधी
कांग्रेस + यूपीए
जैसा आप लोगों ने देखा राहुल जी अपने 44 वर्ष में हैं और सोनिया जी अपने 68 वें वर्ष में और दोनों का ही यह चुनाव बुरी याद के तौर पर रहेगा | कांग्रेस का अपना नंबर उतना ख़राब नहीं आ रहा पर फिर भी राहुल जी और सोनिया जी पूरी कांग्रेस और यूपीए पर भारी रहेंगी, चुनाव अच्छा नहीं रहेगा |
अरविन्द केजरीवाल
AAP
अरविन्द केजरीवाल अपने जीवन के 46 वर्ष में हैं जो कि बहुत शुभ है पर वह इस शुभता को दिल्ली चुनाव में भुना चुके हैं, AAP का कुल योग पूर्ण रूप से खतरे का निशान दिखा रहा है | फल अच्छा नहीं मिलता दिख रहा है |
मुलायमसिंह
यादव
SP
मुलायम सिंह जी का कद तो बढ़ता दिख रहा है, परन्तु उनकी उम्र का योग औसत है और SP का योग बुरा जा रहा है | इसलिए SP की स्थिति भी बुरी होती दिख रही है |
ममता बनर्जी
+ TMC
ममता बनर्जी के नाम का योग तो अच्छा आ रहा है इस से कहीं ना कहीं यह चर्चा में तो रहेंगी, परन्तु उम्र के 60 वें वर्ष का योग उतना शुभ नहीं आ रहा और पार्टी का योग भी उतना शुभ नहीं है, इसलिए इनकी जरुरत सरकार में शायद ही रहे |
जयललिता
AIADMK
जयललिता अपने उम्र के 67 वर्ष में इस चुनाव में अपना झंडा बुलंद करती दिख रही है, क्योंकि इनकी पार्टी AIADMK का योग भी अच्छा आ रहा है इसलिए यह सरकार में शामिल हो सकती हैं |
नितीश कुमार
JDU
नितीश कुमार जी इस समय अपनी उंमर के 63 साल में चल रहे है जो उनके लिए अशुभ फलदायी होगा उधर उनके नाम का योग और पार्टी का योग भी पूरी तरह से विफलता प्रदान कर रहा है, इस चुनाव में JDU और नितीश कुमार की लुटिया डूबती दिख रही है |
आगे पढ़ें >>>>
अबकी बार मोदी सरकार-3