Rashifal 2017
- 18 December 2016
यह वर्ष २०१५ आपके स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर है, लीवर सम्बंधित परेशानी से यदि आप जूझ रहे हैं तो अपना विशेष ध्यान रखें |
पेट की परेशानी निरंतर परेशान करेगी, भूख कम लगने पर तुरंत डाक्टरी सलाह लें |
पीलिया अथवा लीवर सम्बन्धी परेशानी हो सकती है |
यात्राएं कम करें और बाहर खाना खाने से बचें |
गले में इन्फेक्शन को भी हल्के में ना लें और वाहन चलाते समय भी ध्यान दें |
बजरंग बाण का नियमित पाठ कर के घर से निकलें |
कैसे होते हैं कुम्भ (Aquarius) राशि वाले जातक ?