Grah


सामूहिक बजरंग बाण एवं धर्म चर्चा 5

सामूहिक बजरंग बाण एवं धर्म चर्चा 5

आने वाली पीढ़ी शिव को बेलपत्र चढ़ा पाए इसलिए वृक्ष लगायें -आचार्य अमित बहोरे

प्रभु राम सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सामूहिक बजरंग बाण एवं धर्म चर्चा पांचवां सप्ताह 7 अगस्त 2022 को लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम के आरम्भ में आचार्य अमित बहोरे ने रक्षाबंधन पर फैले भ्रम को दूर किया और बताया की 11 अगस्त रात्रि 8:53 के बाद राखी बाँधी जा सकती है और 12 अगस्त को उदयातिथि में पूर्णिमा है अत: पूरे दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा सकता है | भ्रमित ना हों और पूरे हर्ष और उल्लास के साथ त्योहार मनाएं | बजरंग बाण का पाठ किया गया और धर्म चर्चा में जमीन के नीचे गिरते जलस्तर पर चर्चा की साथ ही इसी कड़ी में बोला की वृक्ष लगातार काटे जा रहे हैं, सावन के मास में जो हम बेलपत्र चढ़ा रहे हैं वो विल्व वृक्ष किसी और के द्वारा लगाये गए हैं हम पेड़ नहीं लगा रहे हैं तो आने वाली पीढ़ी बेलपत्र कैसे चढाएगी | आज जो हम फल खा रहे हैं वो फल के वृक्ष किसी पूर्वज के द्वारा लगाये गए हैं हम यदि फल के वृक्ष नहीं लगायेंगे तो आने वाली पीढ़ी को फल नहीं मिलेंगे |

धर्म चर्चा में रूचि विश्वकर्मा, हरी राम टंडन और अनुज बहोरे ने अपने विचार रखे | रज्जन लाल धवन ने एक सुझाव दिया कि इस धर्म चर्चा को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए हमको सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए | हम सबको अपने स्टेटस पर शनिवार को इसको लगाना चाहिए जिससे सभी के जानने वालों को इसकी जानकारी मिल सके | कार्यक्रम में सर्वश्री हरिराम टंडन, रज्जन लाल धवन, बासु चौरसिया, निधीशधर द्विवेदी, अमोघ, शाम्भवी, वसुधा, लता जायसवाल, रूचि विश्वकर्मा, लता मेहरा, रूपा श्रीवास्तव,सीमा श्रीवास्तव, मनीषा कक्कड़, रश्मि मेहरोत्रा, ज्योति मेहरोत्रा, रजनी टंडन, शोभा टंडन आदि मौजूद रहे |

 

Comments (0)

Leave Reply

Testimonial



Flickr Photos

Send us a message


Sindhu - Copyright © 2024 Amit Behorey. All Rights Reserved. Website Designed & Developed By : Digiature Technology Pvt. Ltd.