सावन के उपाय जो किस्मत चमकाएं
- 06 May 2020
मेष - स्वास्थ्य २०१५
मेष राशि वालों के लिए स्वास्थ्य मिला जुला फल देगा, शनि की ढईया के कारण वाहन चलाते समय ध्यान अवश्य रखें पुरे वर्ष छोटी मोटी चोट-चपेट लगती रहेगी |
जो लोग किसी बीमारी से पीड़ित चल रहे है अपना विशेष ध्यान दें |
राहू के छठे भाव में होने से जल सम्बन्धी इन्फेक्शन होने का खतरा है बाहर खाने पीने में सावधानी बरतें | उपरी परेशानी या टोने-टोटके से भी परेशानी हो सकती है |
क्रोध से बचना श्रेयकर होगा, क्रोध आपको रक्तचाप दे सकता है, अनावश्यक क्रोध से बचें |
मन पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें, योग और प्राणायाम आपके मन को एकाग्रचित करने में आपकी मदद करेगा | बात का बतंगड़ बनाने की आपकी आदत आपको ही नुकसान पहुचायेगी |
कैसे होते हैं मेष (Aries) राशि वाले जातक ?