Grah


Mangal - The Commander

mangal-Dev_01

मंगल के नाम
संस्कृत - भौम, यक्र, कुज, अंगारक, भूमिपुत्र, भूसुत, रुधिर, क्षितिज, महीसुत, क्रूरनेत्र |
अंग्रेजी- मार्स (Mars )
उर्दू- मारिक, मिरीख |

वर्ण – लाल
अवस्था – युवा
लिंग – पुरुष
जाति – क्षत्रिय
स्वरुप – कृश
गुण – तम
तत्त्व- अग्नि (तेज)
प्रकृति – पित्त
दिशा- दक्षिण
धातु – ताम्बा (मतान्तर से स्वर्ण)
रत्न – मूंगा (Coral )

मंगल को काल पुरुष का ' पराक्रम ' माना गया है | अतः यह पराक्रम का प्रतीक है | ग्रह-मंडल में मंगल को ' सेनापति ' का पद मिला हुआ है |

आधिपत्य- मंगल को क्रूर दृष्टि वाला ,पराक्रम, स्फूर्ति, साहस, आत्म-विश्वास, धैर्य,घृणा, उत्तेजना, देशप्रेम, झूठ तथा शास्त्र-विद्या का अधिपति माना गया है |

मंगल से प्रभावित अंग -
शरीर में पेट से पीठ तक का भाग, नाक, कान, शारीरिक बल, रक्त इसके अधिकार क्षेत्र में आते हैं |

रोग
कुंडली में मंगल के अस्त ,नीच या शत्रु राशि का ,छटे-आठवें-बारहवें भाव में स्थित हो, पाप ग्रहों से युत या दृष्ट, षड्बल विहीन हो तो
चेचक, खसरा, प्लेग या कोई भी संक्रामक रोग, उच्च रक्त चाप, खुजली, फोड़ा-फुंसी, दुर्घटना, पित्त प्रकोप, बवासीर, शस्त्राघात, बिजली का करंट, रक्त विकार, रक्त मज्जा की कमी ,मांसपेशियों की दुर्बलता इत्यादि रोगों से कष्ट हो सकता है |

मंगल को अशुभ पाप ग्रह माना जाता है, यह सूर्य और चन्द्र की तरह हमेशा ' मार्गी ' नहीं रहता, अपितु समय समय पर मार्गी, वक्री तथा अस्त होता रहता है | इसकी स्व-राशियाँ मेष और वृश्चिक हैं | यह मकर राशि में उच्च का, कर्क राशि में नीच का तथा मेष राशि में 12 अंश तक मूलत्रिकोणस्थ होता है | (मकर राशि में 28 अंश तक परमोच्च और कर्क में 28 अंश तक परम नीच का होता है )

मित्र तथा शत्रु
सूर्य, चन्द्र तथा बृहस्पति मंगल के नैसर्गिक मित्र हैं |
शुक्र और शनि से समभाव रखता है |
बुध, राहु और केतु मंगल के नैसर्गिक शत्रु हैं |

मंगल जब ख़राब फल देता है तो क्या होता है जातक पर असर देखें विडियो

 

यदि आपका मंगल कुपित है तो देखें मंगल के उपाय

 

Comments (0)

Leave Reply

Testimonial



Flickr Photos

Send us a message


Sindhu - Copyright © 2025 Amit Behorey. All Rights Reserved. Website Designed & Developed By : Digiature Technology Pvt. Ltd.