Mithun Remedy
- 18 March 2014
प्रेम प्रसंगों के लिए यह वर्ष मिला जुला यह कहिये तनाव वाला है |
अनावश्यक बातों को बड़ा कर आप ही संबंधों में तकरार करेंगे |
शक करना आपको शोभा नहीं देता है, यदि आप प्यार करते हैं तो विश्वास करना भी सीखना होगा अन्यथा एक बार जो खटास रिश्तों में आ जाती है वो लम्बे समय तक रहती है |
जो अविवाहित है उनका वर्ष के मध्य से विवाह की दिशा में किया जा रहा प्रयास रंग ला सकता है भले विवाह अभी ना हो पर इसी वर्ष में आपके प्रेम सम्बन्ध पर परिवार की मुहर लग सकती है |
पारिवारिक सम्बन्ध २०१५
अहंकार के कारण नुकसान होता दिख रहा है, अपने अहंकार पर नियंत्रण करें |
अपने गुरु, माता-पिता और जीवनसाथी से सम्बन्ध ना बिगड़ने दें अन्यथा आप अपना वजूद खो सकते हैं |
संतान के प्रति चिंता आपको परेशान करेगी |
कैसे होते हैं मेष (Aries) राशि वाले जातक ?