Astrological Prediction on South-Africa VS England Group B
- 05 March 2011
पिछले ब्लॉग में आपने पढ़ा कैसा रहेगा नितीश कुमार का बिहार चुनाव 2015 दोबारा पढने के लिए क्लिक करें अबकी बार किसका बिहार - I
महागठबंधन की ओर से नितीश मुख्य हैं तो दूसरी तरह NDA की ओर से नरेन्द्र मोदी प्रमुख हैं
आइये देखें क्या कहती है नरेन्द्र मोदी की जन्मकुंडली, मोदी जी की जो कुंडली इन्टरनेट पर मौजूद है वह वृश्चिक लग्न की कुंडली है परन्तु वह सही नहीं है मोदी जी की वास्तविक कुंडली तुला लग्न की है
17 September 1950 की जगह उनका जन्म 17 September 1949 में हुआ है, समय है सुबह 10:10 मिनट का और स्थान है वडनगर, गुजरात
वैदिक ज्योतिष के अनुसार यही मोदी जी की सचमुच की कुंडली है क्योंकि इस कुंडली से मोदी जी का व्यक्तित्व, उनके जीवन की हुई घटना उदहारण के तौर पर चाहे उनका अचानक मुख्यमंत्री बनना हो (अक्टूबर 2001) या केतु की महादशा लगते ही उन पर दंगे का आरोप लगना (फरवरी 2002) और 2009 से मोदी जी की प्रबल योगकारी शुक्र की महादशा चल रही है जो की 2029 तक चलेगी तब तक इनका सितारा इतना बुलंद है की मोदी जी सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचेंगे, दुश्मन मुहं की खायेंगे | खैर विस्तार से मोदी जी की कुंडली पर चर्चा फिर कभी अभी केवल बिहार चुनाव की बात करते हैं | बिहार चुनाव के दौरान मोदी जी की कुंडली में शुभ शुक्र की महादशा में मंगल की अन्तर्दशा और केतु की प्रत्यंतर दशा चल रही होगी, जो मोदी जी के स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं रहेगी | जबरदस्त उर्जा के स्तोत्र मोदी जी इस दौरान कुछ थके थके से लगेंगे | अपनी कुंडली और वर्तमान दशा के अनुसार मोदी जी नितीश पर भारी पड़ेंगे |
अंक शास्त्र के अनुसार मोदी जी का जन्म 17 अर्थात 8 मूलांक पर हुआ है और इनके लिए 3, 5, 6, 8 शुभ रहेगा | वर्तमान में 2015 का टोटल भी 8 है और 8 को ही इस बिहार चुनाव का परिणाम भी आ रहा है जो हर तरह से मोदी जी के लिए अच्छा फलित होता दिख रहा है |
बिहार चुनाव पर अन्य महत्वपूर्ण लोगों पर भी चर्चा होती रहेगी, इंतजार कीजिये ..
तब तक के लिए नमस्कार