सावन के उपाय जो किस्मत चमकाएं
- 06 May 2020
वर्ष २०१५ के लिए मेरी आपको विशेष सलाह है कि जरुरत से जायदा सोच आपके स्वास्थ्य को ख़राब करेगी | केतु का लग्न में होना आपको नकारात्मक उर्जा से भर सकता है खास तौर से जून २०१५ के बाद जब आपकी राशि का स्वामी बृहस्पति सिंह राशि में स्थित हो कर आपकी राशि के छठे भाव में जायेगा | उस समय अपने पाचनतंत्र का विशेष ध्यान रखना होगा, तला-भुना, फ़ास्ट फ़ूड और बाहर खाने से परहेज करना होगा |
यदि आप ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो विशेष ध्यान रखें | भूख की कमी होने पर यथाशीघ्र डाक्टरी सलाह लें पीलिया होना भी संभव है |
कैसे होते हैं मीन (Pisces) राशि वाले जातक ?