फिजिकल इम्युनिटी से मेंटल इम्युनिटी तक
- 28 April 2021
आज होने वाला चंद्र ग्रहण सन २०११ का अंतिम ग्रहण है, रोहिणी नक्षत्र व् वृष राशि पर पड़ने वाला यह ग्रहण का नजारा भारत के साथ अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, ग्रीनलैंड, कनाडा, प्रशांत महासागर व् मध्य पूर्व एशिया में देखा जाएगा | ग्रहण की अवधि 3 घंटे 33 मिनट तक रहेगी जो की शाम 6 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर रात्रि 9 बजकर 48 मिनट तक रहेगा । चन्द्र ग्रहण में ग्रहण से पहले 3 प्रहर तक वेध होता है ।
एक बड़ा ही प्रचलित दौर चल रहा है की ग्रहण पड़ा है तो किस राशि में क्या असर होगा, परन्तु मै राशिफल नहीं दे रहा हूँ केवल भारत की जनसँख्या १२० करोड से जायदा है और राशियाँ १२ है इस तरह से करोंडो लोग एक राशि पर आते है | सभी को फल अपने कर्मो के अनुसार मिलेगा, दशाओं के अनुरूप मिलेगा | वृष राशि वाले थोडा सावधान रह कर काम करें, क्योंकि ग्रहण वृष राशि पर है | ग्रहण काल का इंतज़ार साधक बड़ी शिद्दत के साथ करते है, आइये थोड़ी पूजन ही करें पर ग्रहण काल में जाप, राम - राम का जाप अवश्य करें |
ईश्वर आप सभी का कल्याण करें ..........................
अमित बहोरे