Grah


कोरोना कब ख़त्म होगा

कोरोना का अंत कब होगा ?

कोरोना की सेकंड वेव से भारत के कई राज्य भयाक्रांत हैं, किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कोरोना का अंत कब होगा ! आइये ज्योतिष द्वारा हम जानें की कोरोना से भारत को मुक्ति कब मिलेगी | ज्योतिषीय गणना पर नजर डालने से पहले हमको ये समझना होगा कि हमको इसके डर से बचना है, डर और लापरवाही इसके बढ़ने के मुख्य वजह रही है | वैसे भी होली से नवरात्रि तक संक्रामक रोगों के होने की सम्भावना अधिक रहती है हर वर्ष क्योंकि इस समय मौसम ठन्डे से गरम होने लगता है |

नवम्बर 2020 के बाद से कोरोना कमजोर हुआ था, परन्तु इस वर्ष 21 फरवरी 2021 को वृष राशि में मंगल का प्रवेश हुआ जहाँ राहु पहले से विराजमान थे इससे संक्रामक रोग का योग बढ़ा इसके बाद से ही कोरोना की सेकंड वेव में तेजी देखी गयी है | इसी सेकंड वेव के समय में होली त्योहार पर लोगों ने खूब लापरवाही की जिसकी वजह से कोरोना तेजी से फ़ैल गया | ख़ुशी की बात ये है कि 13 अप्रैल से नया संवत्सर अर्थात नया वर्ष प्रारंभ हो रहा है | संवत्सर की खूबी होती है इससे हर चीज़ बदल जाती है | सम्वत के बदलने के साथ साथ 13 अप्रैल को ही मंगल भी वृष राशि को छोड़ कर मिथुन राशि में प्रवेश करेगा, जिससे उस दिन के बाद से संक्रामक रोगों के योग में कमी आना शुरू होगी और इस सम्वत का नाम आनंद है तो इसमें जनता के बीच आनंद आने के योग भी बन रहे हैं जिससे भी कोरोना का समाप्त होना दिखता है |

इसका अर्थ ये नहीं है की 13 अप्रैल के बाद से कोरोना एकदम गायब हो जायेगा बल्कि ये है की 13 अप्रैल से कोरोना के उग्रता में कमी आएगी और दिनों दिन इसमें कमी आती जाएगी | कोरोना की पूर्ण दहशत समाप्त 20 नवम्बर 2021 के बाद समाप्त होगी |

 

Comments (5)

Shraddha

Dhanyvaad marg darshan ke liye

Mayuri Uniyal

Bahut badiya jankaari di aapne। Aapka bahut aabhar

Dineshpandey

Yes

Amar Singh

Thanks for correct information.

Saloni Mehrotra

Corona lakhon jindagiyon ko leel chuka hai isliye ab aavshayak hai iska ant hona.... Aapki bhavishya vaani pr bharosa hai....

Leave Reply

Testimonial



Flickr Photos

Send us a message


Sindhu - Copyright © 2025 Amit Behorey. All Rights Reserved. Website Designed & Developed By : Digiature Technology Pvt. Ltd.