Grah


श्रीदुर्गा बीसा यन्त्र

श्री दुर्गा बीसा यन्त्र

यंत्र की पूजा करने से समस्त प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। शास्त्रों में अनेक प्रकार के यंत्र बताए गए हैं, जो विभिन्न् कामनाओं की पूर्ति के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं। उन्हीं में से एक यंत्र है श्रीदुर्गा बीसा यंत्र। यह एक ऐसा चमत्कारिक मंत्र है जिसमें स्वयं देवी दुर्गा निवास करती है। शास्त्रों का कथन है कि सिद्ध किया हुआ दुर्गा बीसा यंत्र अपने पास रखने से धन की हानि नहीं होती है। दुर्घटना से बचाव होता है। शत्रुओं का नाश होता है और समस्त प्रकार के बुरे दिनों से रक्षा होती है। नवरात्रि में इस यंत्र की पूजा का विशेष महत्व है। इसे सिद्ध करने के लिए नवरात्रि सबसे अच्छा समय माना गया है।श्री दुर्गा बीसा यन्त्र अत्यंत शक्तिशाली यंत्रों में से एक है |

प्रतिष्ठा कब करें

नवरात्रि, सूर्य ग्रहण, चन्द्र ग्रहण, पूर्णिमा, गुरु पुष्य योग, रवि पुष्य योग अथवा दीपावली की रात्री में

 

श्री दुर्गा बीसा यंत्र का महत्व

  • श्रीदुर्गा बीसा यंत्र हर प्रकार के संकट से आपकी रक्षा करता है। न सिर्फ आपकी बल्कि आपके पूरे परिवार पर आ रहे किसी भी तरह के संकट को दूर करता है।
  • इस यंत्र को घर या ऑफिस में रखने वाले जातकों को किसी भी प्रकार के धन की हानि न होने की संभावना प्रबल हो जाती है।
  • माँ दुर्गा को शक्ति की देवी कहा जाता है और चूंकि श्री दुर्गा बीसा यंत्र उनसे ही जुड़ा यंत्र है। इस वजह से इस यंत्र को धारण करने वाले जातक के सभी शत्रुओं का नाश होता है।
  • अगर आपकी बार-बार दुर्घटना हो रही है या फिर कुंडली में किसी प्रकार के दुर्घटना का योग बन रहा है तो आप श्री दुर्गा बीसा यंत्र को अपने घर में जरूर रखें और इसकी पूजा करें।
  • श्री दुर्गा बीसा यंत्र किसी भी प्रकार की बुरी व काली शक्तियों का प्रभाव बिलकुल शून्य कर देता है।
  • छात्रों को अपने शिक्षा स्थान पर इस यंत्र को स्थापित करने से पढाई में मन लगता है और मन भटकता नहीं है |
  • जिस स्थान पर वास्तु दोष हो वहां पर इसको प्रतिष्ठा के उपरांत लगवाने से उस स्थान की उर्जा सकारात्मक हो जाती है |

आप इस यंत्र को अपने ऑफिस, घर, दुकान, दुकान के रिसेप्शन, पूजा स्थल या फिर गले और बांह पर धारण भी कर सकते हैं। धन लाभ के लिए बहुत से जातक इस यंत्र को अपने पर्स या फिर तिजोरी में भी रखते हैं।

यदि आप माता के इस कल्याणकारी यंत्र की प्रतिष्ठा अपने नाम से करवाना चाहते हैं तो हमसे संपर्क कर सकते हैं |

whatsapp करें 9198413333, 9336236493

 

Comments (2)

Awdhesh Jaiswal

Guru ji yahan to hamen kaise prapt ho sakta hai

Abhay Kumar

Shree Durga bisa yantra ko banwane me kya cost aayega. 6203692868

Leave Reply

Testimonial



Flickr Photos

Send us a message


Sindhu - Copyright © 2025 Amit Behorey. All Rights Reserved. Website Designed & Developed By : Digiature Technology Pvt. Ltd.