Mesh Remedy
- 18 March 2014
तुला (Libra):
.
आर्थिक मामले -
2013 के प्रारंभ में शनि आपके जन्म की राशि पर से गुजरता है, जो आपको धनलाभ दिलवाएगा किन्तु आंतरिक जीवन में असंतोष रहेगा । 31-05-2013 से गुरु मिथुन राशि में आपकी राशि से भाग्यस्थान से आयेगा, जिससे पारिवारिक सुख अच्छा मिलेगा भाग्य में वृद्धि होगी, सुख - संपत्ति में वृद्धि होगी. महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी ।
शिक्षा मामले -
शिक्षा प्राप्ति में परेशानियां रहेंगी, किन्तु 01-06-2013 के बाद यह ठीक हो जाएगा ।
स्वास्थ्य मामले-
आपकी राशि के अष्टम भाव में से गुरु के भ्रमण से छोटी-मोटी शारीरिक मुसीबतें आएंगी, 24-12-2012 से राहु आपकी राशि में आ गया है, जो आपके जन्म के चंद्र पर शनि राहु का शापित दोष बना रहा है, इस कारण पानी से जुड़ी बीमारी भी हो सकती है, रीढ़ की हड्डी का भी विशेष ख्याल रखें ।
क़ानूनी मामले
कोर्ट-कचहरी के कार्यों में धन खर्च होगा, शनि राहु का योग आपको का सानिध्य प्रदान करेगा ।
दाम्पत्य और प्रेम सम्बन्ध -
जीवन साथी का स्वास्थय परेशानी का सबब बन सकता है । प्रेम सम्बन्ध बिगड़ने का योग है ।
धार्मिक कार्यों में रूचि रहेगी, तीर्थयात्रा के योग प्रबल हैं । परोपकारी कार्यों में रूचि रहेगी, सामाजिक मान-सम्मान मिलेगा । यश में वृद्धि होगी । सांसारिक जीवन में उदासीनता रहेगी, शारीरिक- मानसिक परेशानी रहेगी। गुस्सा और जिद इस वर्ष आप पर हावी रहेगा, इस पर नियंत्रण के लिए राहु-केतु -शनि की शांति उपयोगी रहेगी । मानसिक स्थिरता को बढाने का प्रयाग करें ।