Shiv & Shani Katha
- 25 July 2014
कुम्भ राशि वालों के लिए शिक्षा के लिहाज से वर्ष २०१५ अच्छी खबर ले कर आ रहा है, परन्तु यदि आप मेहनत से जी चुरायेंगे तो परिणाम अच्छे कहाँ से आयेंगे | ध्यान दें जम कर करी हुई पढाई से आप मनचाही मंजिल तक पहुँच सकते हैं | यदि आप विदेश में जा कर पढाई करना चाहते हैं तो भी यह वर्ष आपके लिए अच्छा है, इस दिशा में किये गए प्रयास वर्ष के मध्य के बाद से आपको शुभ फल देने जा रहे हैं |
यदि आप नौकरी की चाहत रखते हैं या अपने करियर की शुरुआत करने का प्रयास में हैं, तो भी आपको अत्यंत मेहनत करनी होगी | छोटी नौकरी से शुरुआत हो सकती है, परन्तु ध्यान रखें कोई भी काम छोटा नहीं होता है, काम को दिल लगा कर करें आगे तरक्की मिलेगी |
कैसे होते हैं कुम्भ (Aquarius) राशि वाले जातक ?