पेड़-पौधे सवारें आपका भाग्य
- 09 August 2013
मेष - धन / व्यापार २०१५
धन के लिहाज से यह वर्ष अच्छा है, आमदनी निरंतर बनी रहेगी |
कुछ नए स्थानों से भी धन प्राप्ति का योग है |
नौकरी वालों को अपने बॉस का सहयोग प्राप्त होगा और कुछ नए प्रोजेक्ट पर काम करने को मिल सकता है जिस से धन और सम्मान दोनों मिलेगा |
व्यापारी व्यापार को विस्तार देंगे और नए विस्तार में धन लगाने का भी योग बन रहा है | २०१५ धन के लिहाज से अच्छा होगा और वर्ष के बीच बीच में अप्रत्याशित रूप से धन प्राप्ति का भी योग है |
धन का खर्च धार्मिक मद में भी करने का योग बन रहा है |
इस वर्ष में आप अपनी पूंजी जरुर निवेश करेंगे अब चाहे वह किसी बचत योजना में करें अथवा प्रॉपर्टी अथवा सोने को खरीदने में करें परन्तु जुए, सट्टे या लाटरी में निवेश बिलकुल ना करें अन्यथा पछताना पड सकता है |
कैसे होते हैं मेष (Aries) राशि वाले जातक ?