Mantra : Shiva
- 22 February 2014
भगवान शिव को प्रसन्न करने के ऐसे तो अनेकों अनेक मंत्र हैं, उनमें से कुछ मंत्र यहाँ दे रहा हूँ जो अत्यंत सरल और अत्यंत अचूक मंत्र हैं | इन मंत्रों का प्रतिदिन रुद्राक्ष की माला से जप करना चाहिए। जप उत्तर दिशा की ओर मुख करके करना चाहिए।
जप के पूर्व शिवजी को बिल्व पत्र या जलधारा अर्पित करना चाहिए।
' ॐ नमः शिवाय '
' ॐ नमः शिवाय शुभं शुभं कुरू कुरू शिवाय नमः ॐ '
' नमः शिवाय '
' ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय '
' नमो नीलकण्ठाय '
' ॐ पार्वतीपतये नमः '
' ॐ जूं सः '
' ॐ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम | उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात | | '
मंत्र जाप कोई भी कर सकता है परन्तु मंत्र जाप के दौरान सात्विक रहे और नियम धर्म का पालन करे अन्यथा प्रभाव विपरीत भी हो सकता है |
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करिये और विस्तार से जानिये शिव के बारे में
महाशिवरात्रि का क्या महत्त्व है ?
भांग-धतूरा क्यों खाते थे शिव ?
भस्म क्यों है अत्यत प्रिय है शिव को ?