भैरव अवतार
- 01 February 2015
जब जातक की जन्म कुंडली में चंद्रमा मिथुन राशि में होता है तो उस जातक की राशि मिथुन होती है
मिथुन ज्योतिष में तीसरी राशि है इसको अंग्रेजी में Gemini कहते हैं, आइये जाने मिथुन (Gemini ) राशि वाले कैसे होते हैं
मिथुन तीसरी राशि मृगशिरा - III, IV का, की, आर्द्रा - I, II, III, IV कु, घ, ङ, छ पुनर्वसु - I, II, III के, को, ह राशि स्वामी बुध (Mercury ) स्वभाव उग्र दिशा पश्चिम वर्ण शुद्र लिंग पुरुष गुण तम तत्त्व वायु योनि मनुष्य प्रभुत्व कंठ व भुजा रंग हरा रत्न पन्ना (Emerald )मिथुन राशि का प्रतीक चिन्ह स्त्री-पुरुष का एक जोड़ा है जिनके हाथों में एक वाद्य यंत्र है | ज्योतिष की यह पहली राशि है जिसमें मानवाकृति बनी हुई है | यह जोड़ा स्त्री-पुरुष का साथ बताता है और संगीत के बारे में इशारा करता है | यह राशि स्वभाव से द्वि-स्वभाव मानी जाती है | बुध के प्रभाव स्वरुप इस राशि के लोगों को बुद्धिमान व हाजिर-जवाब माना गया है | इसके प्रभाव से आप द्वि-स्वभाव व्यक्तित्व के हो सकते हैं, वायु तत्त्व होने के कारण आपके मन के घोड़े सदा दौड़ते ही रहेंगे और आप सदा कोई ना कोई योजना बनाने में मशगूल रहेंगे | चिन्तन मनन बहुत करेंगे, विचारशील व्यक्ति होगें | आप परिश्रमी तथा बहुमुखी ( All -Round ) प्रतिभा के धनी व्यक्ति होगें | आप हर परिस्थिति में स्वयं को ढ़ालने में अनुकूल होगें, आप बहुत ही तर्कपूर्ण तरीके से अपने शब्दों की अभिव्यक्ति करते हैं | आपकी सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि आप एक समय में दोहरा व्यक्तित्व अपनाते हैं लेकिन दोनो व्यक्तित्व में संतुलन बनाकर रखते हैं |
आपके एक रुप में तो आप बहुत ही चुलबुले, कुशल-वक्ता, बहुत बोलने वाले और हर बात में तर्क वितर्क करने वाले हैं तो अपने दूसरे रुप में बहुत ही धीर गंभीर रहने वाले, व्याकुल, अशांत तथा चिन्तन मनन करने वाले होते हैं | कोई भी रुप सामने आए, आप दोनो में ही परिस्थिति अनुकूल स्वयं को ढ़ालने में सक्षम होते हैं, इसीलिए आप कहीं भी क्यूँ ना चले जाएँ, आपके आसपास के लोग कभी बोरियत महसूस नहीं करते हैं | आप एक जिन्दादिल व्यक्ति हैं और सदा मौज मस्ती के मूड में रहते हैं | प्रेम संबंधों को लेकर आप सदा ही जोश में रहते हैं लेकिन अपने प्रेम संबंधों का इजहार करने में आप झिझकते बहुत हैं | प्रेम संबंधों को पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश करते हैं, आपको मित्रों के साथ घूमना-फिरना भी बहुत अच्छा लगता है | आप समाज के नियमो का पालन भी बखूबी करते हैं और आप कभी अधिक समय तक अकेले नहीं रह सकते हैं | आपको अच्छी बाते करना, गपशप और तर्कपूर्ण बाते करना अच्छा लगता है | यही सभी खूबी आप सामने वाले व्यक्ति में भी तलाशते हैं और सामने वाला व्यक्ति आपके समान नही है तब आप एक कदम पीछे हटा लेते हैं क्योकि आपको साफ व स्पष्ट बात करना अच्छा लगता है | इन्ही सभी खूबियों के कारण आप महिलाओं को अत्यंत प्रिय होते हैं |
मिथुन राशि के लिए उपयुक्त कैरियर
मिथुन राशि का होने से आपके लिए मीडिया में जाना उचित रह सकता है क्योकि वहाँ वाकपटु होना जरुरी है | इसके अतिरिक्त आप ज्योतिष, अकाउंट्स, आंकड़ो से जुड़े काम भी कर सकते हैं | आप लेखन अथवा संपादन में भी अपना कैरियर बना सकते हैं | इंजीनियरिंग, शिक्षण तथा सलाहकारिता के काम भी आप कर सकते हैं | आप अनुवादक, अच्छे आलोचक, साहित्यकार, प्रशासनिक अधिकारी, प्रकाशक, विश्लेषक तथा डाक-तार विभाग में भी आप भाग्य आजमा सकते हैं | मार्केटिंग फील्ड या वाणी के प्रभाव से होने वाला हर कार्य आपके लिए उपयुक्त होगा |
शुभ रंग : हरा शुभ अंक : 5 शुभ रत्न : पन्ना
राशिफल 2015
आइये देखें - क्या बता रहे हैं सितारे आपके आने वाले वर्ष के लिए
कर्क-2015 सिंह-2015 कन्या-2015
तुला-2015 वृश्चिक-2015 धनु-2015