Dipawali (दीपावली पर करें माँ लक्ष्मी को प्रसन्न )
दीपावली पूजन :
कार्तिक कृष्ण पक्ष अमावस्या दीपावली के रूप में मनाई जाती है। दीपावली पर्व कमला जयंती, गणेश पूजन दिवस, इंद्रा पूजन दिवस, कुबेर पूजन दिवस, सरस्वती पूजन दिवस, काली पूजन दिवस, बही-खाता-तुला पूजन, प्रकाशोत्सव के रूप में मनाया जाता है । हर कोई चाहता है माता लक्ष्मी हम पर प्रसन्न हो और हमें समस्त प्रकार का वैभव प्रदान करें, तो आइये जानें की क्या करें कि माता लक्ष्मी अपनी कृपा हम पर बरसाएं ....
- साफ़-सफाई का विशेष ध्यान रखें । (घर का और अपने आप का )
- घर का ईशान कोण को विशेष तौर पर साफ़ करें और पूरी रात्रि ईशान कोण में दीपक जलना चाहिए ।
- अधिक से अधिक दीपक जलाएं, केवल इलेक्ट्रॉनिक लाइट के भरोसे ना रहें ।
- सुगंध माता लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है, सुगन्धित पुष्प चढ़ाएं ।
- कलश के जल में केसर, कर्पूर और चन्दन इत्र मिला दें ।
- श्री यन्त्र को स्नान करने कराएं, स्नान शंख द्वारा कराएं ।
- शंख में जल किसी बर्तन से नहीं अपने हाथों की अंजुली से भरें, शंख को जल में डुबोना भी नहीं चाहिए । शंख जमीन पर रखने से माता लक्ष्मी का अपमान होता है ।
- लाल आसन का प्रयोग करें ।
- जाप के लिए कमलगट्टे, स्फटिक या रुद्राक्ष की माला प्रयोग करें ।
- जाप करते समय मुख पूरब या पश्चिम होना चाहिए ।
- श्रीयंत्र, कौड़ियाँ, गोमतीचक्र, दक्षिणवर्ती शंख, लाल पुष्प, सुगन्धित पुष्प, काली हल्दी, कनसरैया अवश्य चढ़ाएं ।
- गुड और धनिया का भोग, सरीफा माता लक्ष्मी को अत्यंत पसंद है ।
- श्रीसूक्त, लक्ष्मी सूक्त, कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें ।
- रात्री जागरण करें और गुरुमंत्र का जाप करें ।
दीपावली दीपों का त्यौहार है और दीप जलाने से माता लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती है ...
.
निम्नलिखित स्थान पर दीप अवश्य जलाएं और माता लक्ष्मी की कृपा पाएं .....
- धन प्राप्ति की कामना करने वाले व्यक्ति को दीपावली की रात मुख्य दरवाजे की चौखट के दोनों ओर दीपक अवश्य लगाना चाहिए।
- घर के आंगन में भी दीपक लगाना चाहिए, ध्यान रखें यह दीपक बुझना नहीं चाहिए।
- घर के पूजन स्थल में दीपक लगाएं, जो पूरी रात बुझना नहीं चाहिए। ऐसा करने पर महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
- घर के आसपास वाले चौराहे पर रात के समय दीपक लगाना चाहिए। ऐसा करने पर धन से जुड़ी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं।
- पीपल के पेड़ के नीचे दीपावली की रात एक दीपक अवश्य लगाकर आएं। ऐसा करने पर आपकी धन से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाएंगी।
- बिल्व पत्र के पेड़ के नीचे दीपावली की शाम दीपक लगाएं। बिल्व पत्र भगवान शिव का प्रिय वृक्ष है। अत: यहां दीपक लगाने पर उनकी कृपा प्राप्त होती है।
- घर के आसपास जो भी मंदिर हो वहां घर के पूजन उपरांत रात के समय दीपक अवश्य लगाएं।
http://www.facebook.com/amitbehorey.astrologer