Makar Sankranti 2015
- 08 January 2015
ज्ञात हो कि प्रभु राम सेवा संस्थान के तत्वाधान में द्वितीय सामूहिक बजरंग बाण व धर्म चर्चा का भव्य आयोजन इस रविवार दिनांक 10 जुलाई 2022 को लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में पुनः सम्पन्न हुआ
जिसमें संस्था के महामंत्री आचार्य अमित बहोरे ने विज्ञापन के अंधा-अनुकरण से समाज मे फैल रही विसंगतियों पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि आज समाज में टीवी का विज्ञापन देख कर लोग बिना सोचे समझे उसको सत्य मान कर अपने जीवन में उतार रहे है जोकि अत्यंत दुखदायी है | साथ ही टीवी सीरियल में महिला का चित्रण गलत रूप से कर के समाज को दिग्भ्रमित किया जा रहा है |
संस्था ने आचार्य अमित बहोरे के नेतृत्व में धर्म चर्चा में आये हुए प्रस्ताव पर माँ काली की आपत्तिजनक पोस्ट पर अपना विरोध कमेटी ने दर्ज किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनों में सर्वश्री कुंवर जी टंडन, हरीश कपूर, बसन्त लाल आज़ाद, शेखर पुरवार, अन्नू अग्रवाल, बासु चौरसिया, आलोक पांडेय, आदित्य पाण्डेय, विष्णु अग्रवाल, सर्वजीत गुप्ता, जय सिंह सोनी, घनश्याम लाल, रज्जन लाल धवन, आशीष, धवन, जगदीश प्रसाद केसरवानी, रमेश लाल चौरसिया, निधीशधर द्विवेदी, अमोघ बहोरे, अनुज बहोरे, वसुधा बहोरे, अंजू मक्कड, मनीषा कक्कड़, रश्मि मेहरोत्रा, नीलम चोपड़ा, विनीता माहेश्वरी, मृदुल धवन, लता जैसवाल, अनुपमा पाण्डे, सीता देवी, मधु टंडन, कमलेश टंडन आदि लोग उपस्थित रहें।