Aries Wealth 2015
- 02 December 2014
विद्यार्थियों के लिए वर्ष २०१५ कुछ सौगात ले कर आ रहा है, पिछले वर्ष आप बहुत दिग्भ्रमित थे
इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अच्छा फल मिलेगा | आपकी परीक्षा में बेहतर परिणाम आयेंगे, अध्ययन में आप सकारात्मक रूप से लगेंगे |
एकाग्रता को बढ़ाने के लिए प्रयास करें, योग व प्राणायाम अथवा मंत्र जाप से एकाग्रता बढ़ेगी |
जो अपना कैरियर को प्रारंभ करने जा रहे हैं अर्थात जो बेरोजगार है उनको इस वर्ष में रोजगार प्राप्त होगा और वह निश्चित ही अपनी आमदनी शुरू करेंगे |
कैसे होते हैं मीन (Pisces) राशि वाले जातक ?