Grah


वैदिक रक्षा बंधन

raksha3

रक्षा बंधन के पर्व की वैदिक विधि

वैदिक रक्षा सूत्र (राखी )बनाने की विधि : इसके लिए ५ वस्तुओं की आवश्यकता होती है (१) दूर्वा (घास) (२) अक्षत (चावल) (३) केसर (४) चन्दन (५) सरसों के दाने । इन ५ वस्तुओं को रेशम के कपड़े में लेकर उसे बांध दें या सिलाई कर दें, फिर उसे कलावा में पिरो दें, इस प्रकार वैदिक राखी तैयार हो जाएगी ।

इन पांच वस्तुओं का महत्त्व -

(१) दूर्वा - जिस प्रकार दूर्वा का एक अंकुर बो देने पर तेज़ी से फैलता है और हज़ारों की संख्या में उग जाता है, उसी प्रकार मेरे भाई का वंश और उसमे सदगुणों का विकास तेज़ी से हो । सदाचार, मन की पवित्रता तीव्रता से बढ़ती जाए । दूर्वा गणेश जी को प्रिय है अर्थात हम जिसे राखी बाँध रहे हैं, उनके जीवन का सभी विघ्नों को विघ्नहर्ता गणेश हर लें ।

(२) अक्षत - हमारी गुरुदेव के प्रति श्रद्धा कभी क्षत-विक्षत ना हो सदा अक्षत रहे ।

(३) केसर - केसर की प्रकृति तेज़ होती है अर्थात हम जिसे राखी बाँध रहे हैं, वह तेजस्वी हो । उनके जीवन में आध्यात्मिकता का तेज, भक्ति का तेज कभी कम ना हो ।

(४) चन्दन - चन्दन की प्रकृति तेज होती है और यह सुगंध देता है । उसी प्रकार उनके जीवन में शीतलता बनी रहे, कभी मानसिक तनाव ना हो । साथ ही उनके जीवन में परोपकार, सदाचार और संयम की सुगंध फैलती रहे ।

(५) सरसों के दाने - सरसों की प्रकृति तीक्ष्ण होती है अर्थात इससे यह संकेत मिलता है कि समाज के दुर्गुणों को, कंटकों को समाप्त करने में हम तीक्ष्ण बनें ।

इस प्रकार इन पांच वस्तुओं से बनी हुई एक राखी को सर्वप्रथम भगवान चित्र पर अर्पित करें । फिर बहनें अपने भाई को, माता अपने बच्चों को, दादी अपने पोते को शुभ संकल्प करके बांधे । रक्षा बंधन को केवल भाई बहन का त्यौहार कहना उचित नहीं है, इसको कोई भी स्त्री किसी भी पुरुष को उसकी रक्षा के लिए बांध सकती है | इस प्रकार इन पांच वस्तुओं से बनी हुई वैदिक राखी को शास्त्रोक्त नियमानुसार बांधते हैं हम पुत्र-पौत्र एवं बंधुजनों सहित वर्ष भर सुखी रहते हैं । राखी बाँधते समय बहन यह मंत्र बोले –

"येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल: | तेन त्वां अभिबन्धामि रक्षे मा चल मा चल ||"

शिष्य गुरु को रक्षासूत्र बाँधते समय – ‘अभिबन्धामि ‘ के स्थान पर ‘रक्षबन्धामि’ कहे |

⇒ माली द्वारा बनी पुष्पों की राखी भी उपयोग में ला सकते हैं |

⇒ स्वदेशी राखी का उपयोग करें, कोशिश करें की चाइना से बनी राखी ना खरीदनी पड़े |

इस दिन बहन अपने भाई को मिठाई अवश्य खिलाये मिठाई लेते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें की चाकलेट मिठाई नहीं है | कृपया भारतीय त्यौहार को भारतीय मिठाई से मनाएं अगर आप सक्षम ना हो तो गुड खिलाएं |

स्वदेशी तरीके से त्यौहार मना कर देखें, त्यौहार का आनंद कई गुना बढ़ जायेगा |

Comments (0)

Leave Reply

Testimonial



Flickr Photos

Send us a message


Sindhu - Copyright © 2024 Amit Behorey. All Rights Reserved. Website Designed & Developed By : Digiature Technology Pvt. Ltd.