हनुमान
- 01 February 2015
चुनाव के माहौल में सभी जानना चाहते हैं कि किसकी बनेगी सरकार ?
इस चुनाव में किसकी सरकार बनेगी?
कौन बनेगा मुख्य मंत्री ?
क्या अखिलेश फिर से 2017 कि सफलता दोहरा पाएंगी ?
राहुल गाँधी के साथ गठबंधन का लाभ समाजवादी पार्टी को होगा ?
कमल का फूल खिलेगा या मुरझा जाएगा ?
इन सभी प्रश्नों का जवाब तो 11 मार्च 2017 को मिलेगा, परन्तु सभी लोग ये मुझसे जानना चाहते है कि चुनाव का ज्योतिषी गणित से परिणाम क्या होगा ?
यूपी चुनाव 2017 का ज्योतिषी विवेचना
26 जनवरी को हुए शनि के राशि परिवर्तन के बाद इसी संवत में चुनावी तारीख आने के बाद एक बात तो तय हो गयी की शनि का राशि परिवर्तन सत्ता का परिवर्तन भी इंगित कर रहा है | इस का मतलब ये है कि अखिलेश को मुख्यमंत्री पद छोडना पड़ेगा |
किसी एक व्यक्ति की कुंडली की विवेचना मेरे लिए आसान काम है, परन्तु एक चुनावी महासमर की भविष्यवाणी करना लगभग असंभव है | क्योंकि इसमें हजारों लोगों व दर्जनों राजनैतिक पार्टिओं का भविष्य दांव पर होता है और सभी के ग्रह नक्षत्रों का आकलन करना लगभग असंभव कार्य है |
इस से पहले मैंने क्रिकेट वर्ल्ड कप के सभी महत्वपूर्ण मैचों का ज्योतिषी आकलन अंक शास्त्र के माध्यम से किया था जो कि पूर्णतया फलित हुआ था (वर्ल्ड कप का डाटा इसी वेबसाइट में उपलब्ध है) | यूपी चुनाव 2012 का ज्योतिषीय आकलन भी अंक शास्त्र के अनुसार किया था वो भी पढ़ सकते हैं यूपी चुनाव 2012
इस बार फिर मैं उत्तर प्रदेश चुनाव का आकलन भी अंक शास्त्र के माध्यम से करने जा रहा हूँ | आशा है यह भी पूर्ण फलित होगा |
पार्टी व मुख्य नेताओं का नामांक
|
साल 2017 का टोटल |
फल |
Samajwadi Party = 38 = 2 ( चंद्र ) Akhilesh Yadav = 38 = 2 ( चंद्र ) Congress = 31 = 4 (राहू ) Rahul gandhi = 36 = 9 (मंगल ) |
2017 = 1 ( सूर्य ) |
चन्द्र और सूर्य का विरोधी स्वाभाव है | | चन्द्र और सूर्य का विरोधी स्वाभाव है | राहू और सूर्य का शत्रु सम्बन्ध है | | मंगल और सूर्य का परम मित्र सम्बन्ध है | |
Mayawati = 19 = 1 ( सूर्य ) Bahujan Samaj Party = 47= 2 ( चंद्र ) |
2017 = 1 ( सूर्य ) |
सूर्य और सूर्य का सम्बन्ध बहुत अच्छा है |
चन्द्र और सूर्य का विरोधी स्वाभाव है | |
|
Bhartiya Janta Party = 45 = 9 (मंगल ) |
2017 = 1 ( सूर्य ) |
मंगल और सूर्य का परम मित्र सम्बन्ध है | |
ऊपर के आकलन तो ज्योतिष (अंक शास्त्र) का जानकर ही समझ पायेगा | सरल शब्दों में आपके लिए नीचे व्याख्या कर रहा हूँ |
शनि के राशि परिवर्तन के कारण सत्ता परिवर्तित होना तय है |
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिल कर इस चुनाव में है और दोनों की मैच 2017 से सही नहीं बैठ रही है इसलिए इनको बड़ा नुकसान होगा |
मायावती का नंबर सूर्य का आ रहा है परन्तु उनकी पार्टी बहुजन समाज पार्टी की स्थिति अच्छी नहीं रहेगी | इसको इस तरह से समझा जा सकता है कि यदि किसी पार्टी पर पूर्ण बहुमत नहीं आया तो मायावती की सीट कम हो कर भी वो सत्ता तक पहुँच सकती है |
सबसे रोचक तो भारतीय जनता पार्टी का कैलकुलेशन आ रहा है पिछली बार 50 सीट का आंकड़ा भी ना पहुँचने वाली बीजेपी इस बार सबसे जायदा सीट ले कर प्रदेश की नंबर एक पार्टी बनेगी, क्योंकि बीजेपी ने अपना मुख्यमंत्री का उम्मीदवार किसी को घोषित नहीं किया है इसलिए बीजेपी पूर्ण बहुमत तक पहुंचेगी या नहीं कह पाना संभव नहीं यही पार्टी ने Yogi Adityanath को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया होता तो इनका नंबर 3 आ रहा था जो की वर्ष के टोटल 1 का प्रबल मित्र था , तो बीजेपी का पूर्ण बहुमत में आना पक्का हो जाता |
बीजेपी सबसे जायदा सीट लेगी, नंबर दो पर मायावती और अखिलेश में कड़ी टक्कर होगी पर मायावती को लाभ मिल सकता है |
शुभम भूयात
ईश्वर करे प्रदेश को स्थिर सरकार मिले जिससे प्रदेश की जनता का भला हो