Cancer Wealth 2015
- 02 December 2014
हिन्दू धर्म विश्व का सबसे प्राचीनतम धर्म है और इस धर्म में उपयोग होने वाली प्रत्येक नियम के पीछे वैज्ञानिक आधार है | हमारे ऋषि मुनियों ने जो भी प्रथाएं, नियम और त्यौहार इत्यादि बनाये सबके पीछे ठोस वैज्ञानिक आधार मौजूद था | आज के ब्लॉग में हम चर्चा करेंगे सुहागिन औरतों के श्रृंगार परहिंदू महिलाओं में विवाह के बाद जो बदलाव आता है उनमें से प्रमुख - मांग सिंदूर से भरना, कांच की चूड़िया, पायल, कमरबंद, नाक के लौंग, कान में झुमके, पैरों में बिछिया और मंगलसूत्र पहनना आवश्यक माना जाता है और इन सब को धारण करवाने का वैज्ञानिक कारण होता था |आइये विस्तार से जानें क्या है कारण
सिंदूर :